You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Saturday 29 June 2013

बीएड 2013-14 सत्र के लिए कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी


बीएड 2013-14 सत्र के लिए कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी
गोरखपुर : बीएड 2013-14 सत्र के लिए कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिक्त रह गई 42,231 सीटों को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। अब दो से सात जुलाई तक पूल प्रक्रिया द्वारा इन सीटों को भरने का प्रयास किया जाएगा। राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2013 के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि जिन केंद्रों पर सीटें खाली हैं यदि उन कालेजों का प्रशासन चाहे तो पूल काउंसिलिंग के लिए सहमति दे सकता है। इसके लिए उन्हें 30 जून तक कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को अवगत कराना होगा। वहीं जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह 29 जून से बीएड की वेबसाइट से अपना काउंसिलिंग पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पूल प्रक्रिया दो से सात जुलाई तक चलेगी। इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन केंद्र और सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर को काउंसिलिंग केंद्र बनाया गया है।

यह है पूल काउंसिलिंग :

- प्रवेश परीक्षा दिए वे सभी छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में एक नंबर भी पाया हो।
-अभ्यर्थी द्वारा इस प्रक्रिया में कालेज नहीं विश्वविद्यालय का विकल्प देना होता है। अभ्यर्थी को कालेज कौन सा मिलेगा यह उसकी मेरिट स्वत: तय करेगी।
- फीस पहले जमा होगी, जिसकी वापसी नहीं होती।

TET-2013 Environmental Education Solution
Q ANS
1.ozone day> 16 sept
2.silviculture > forest and forest product
3.chandraprabha wildlife centuary->Vanarasi
4.secondary consumer-->lion
5.jhum cutivation---->Meghalaya
6.dry ice--->CO2
7.which of the following international---->UNESCO
8.chemical used for cloud seeding-->silver iodide
9.biodesel----->jatropha
10.most important element of weather--->rainfall
11.which is the coldest layer of atmosphere--->mesosphere
12.which of the following is greenhouse gas-->methane
13.Project tiger was launched-------->1973
14.the imaginary line of the earth----->international date line
15.in which of the following state gulf of mannar--->tamil nadu
16.according to cencus 2011 sex ratio--------->940:1000
17.which amimal is farmers friend----------->earthworm
18.out of the following.............not any marine------>rajasthan
19.pollution level of river..................>BOD
20.the disease cused by virus...............>commoncold
21.lichens are------->symbionts
22. C.N.G----------------->vehicles
23.environmental awareness->group discussion
24.LPG->liquified petroleum gas
25.Ozone layer absorbs->UV rays
26.bat is a mammal because-------->gives birth
27.environment is defined as>abiotic and biotic components
28.to save environment-chipko movement------>uttarakhand
29.study of behavior of animals>Ethology
30.sea weeds the cheif source >iodine

UPTET 2013 : जेएलएन कालेज केंद्र पर ‘मुन्नाभाई’ दबोचा


एटा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे दिन जेएलएन पीजी कालेज केंद्र पर एक ‘मुन्नाभाई’ दबोचा गया। आरोपी दूसरेअभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था।शिकायत पर हुई कार्रवाई में
फर्जी परीक्षार्थी की पोल खुली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापक ने
दोनों (असली व नकली अभ्यर्थी) केविरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।जनपद में दूसरे दिन की शिक्षक
पात्रता परीक्षा में एक मुन्नाभाई को दबोचने में सफलता अर्जित की गई।जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय केंद्र पर आवेदक जलेसर क्षेत्र निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह के स्थान पर आगरा के थाना एत्मादपुर के नगला रामबल निवासी अशोक कुमार पुत्र निरंजन सिंह परीक्षा दे रहा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसएस यादव के मोबाइल पर लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने इस फर्जीवाड़े
की जानकारी दी।
मामले पर गंभीर बीएसए ने इसकी सूचना जेएलएन कालेज के प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने केंद्र पर मौजूद
पर्यवेक्षक के साथ उक्त युवक से जानकारी की तो पहले तो उसने स्वयं को देवेंद्र बताया लेकिन वह प्राचार्य के
अन्य प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दे सका। बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि वह अशोक कुमार है। आरोपी के
विरुद्ध कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बताते चलें कि उक्त मुन्नाभाई ने प्रवेश पत्र पर
फोटो भी अपना लगा रखा था। इसके चलते कक्ष निरीक्षक उसे संदिग्ध नहीं मान सके।
दूसरे दिन उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 7706 आवेदक थे। सुबह की पाली में 7003 आवेदकों के लिए बारह केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। वहीं शाम की पाली में 703 आवेदकों के लिए दो केंद्र
बनाए गए थे।
-----------
303 ने छोड़ी परीक्षा
एटा। दूसरे दिन की परीक्षा में 303 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में 7003 परीक्षार्थियों में से
केवल 6759 ही शामिल हुए। वहीं शाम की पाली में पंजीकृत 703 आवेदकों में से 644 ने परीक्षा दी। ऐसे में सुबह 244 एवं शाम को 59 आवेदक अनुपस्थित रहे।
-UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी
Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP
लखनऊ  सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जूनियर स्कूल) में पहली जुलाई से 41307 संविदा अनुदेशकों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर बीएसए कार्यालयों से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और उन्हें शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन अपने विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा की पढ़ाई को मजबूती मिलेगी। जूनियर स्कूलों में इन संविदा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए नियुक्त किया गया है और हर महीने 7000 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिये जाएंगे। अनुदेशक शिक्षकों की तैनाती शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सप्लीमेंट्री प्लान के तहत की जा रही है। इन पदों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष ही स्वीकृत किया था। प्रदेश में 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 13769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की गयी है। अंशकालिक अनुदेशकों को कक्षा छह से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्धारित पाठयक्रम व तय पाठयपुस्तकों से पढ़ाई करानी होगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और अनुदेशकों को प्रधानाध्यापक या फिर प्रभारी अध्यापक के नियंतण्रमें रखा जाएगा। हर वर्ष जिलाधिकारी के अनुमोदन से चयनित संविदा अनुदेशको का रिनिवल होगा। उन्हें वर्ष में दस दिनों तक आकस्मिक अवकाश मिलेगा। प्रदेश में सर्वाधिक 1695 अनुदेशकों का चयन सीतापुर में किया गया है, इसके बाद हरदोई में 1380, लखीमपुर-खीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुलतानपुर में 1020, जौननपुर में 1014, शाहजहांपुर में 939, रायबरेली में 828 अनुदेशक चयनित किये गये हैं, इसके साथ कुछ जिलों में अभी निर्धारित संख्या में अनुदेशकों का चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके चलते नियुक्तिपत्र जारी होने में दिक्कतें आ रही हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ ही निदेशक बेसिक शिक्षा व अनुदेशकों की तैनाती के मामले देख रही अतिरिक्त निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 41307 संविदा अनुदेशकों के पद 71 जिलों के हिसाब से किये गये थे, लेकिन अब जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है, ऐसे में बढ़े जिलों में अनुदेशकों को मूल जिले से चयनित विद्यालयों को भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर जूनियर स्कूलों में जाते हैं, लेकिन प्रदेश में दो वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है, इसके साथ ही प्रोन्नतियों में भी दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन अनुदेशकों की सीधी भर्ती संविदा के तहत कर दी गयी है।

41 हजार संविदा अनुदेशक पहली से होंगे तैनात बीएसए स्तर से जारी होने लगे नियुक्ति पत्र 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर 11 महीने करेंगे अध्यापन उच्च प्राथमिक विद्यालय
UPTET 2013 : परीक्षार्थियों ने पानी में बैठकर दी परीक्षा
UPTET 2013 : परीक्षार्थियों ने पानी में बैठकर दी परीक्षा










सुल्तानपुर (ब्यूरो)। गुरुवार रात से ही हो रही बरसात की वजह से शुक्रवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। गनपत सहाय महाविद्यालय के कई कक्षों में तो परीक्षार्थियों को पानी में बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी कक्षों में पानी टपक रहा था। केंद्रों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं थी। शुक्रवार को जूनियर स्तर की हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा से 376 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। पांचों परीक्षा केंद्रों पर आवंटित 7,580 में 7,204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शहर में पांच केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज में आवंटित एक हजार परीक्षार्थियों में 47 अनुपस्थित रहे। केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर में 961 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 39 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। राणा प्रताप महाविद्यालय में आवंटित 1003 परीक्षार्थियों में से 951 ने परीक्षा दी।
52 स्टूडेंट्स ने परीक्षा से हाथ खड़े कर लिए। केएनआई और गनपत सहाय महाविद्यालय में आवंटित डेढ़-डेढ़ हजार परीक्षार्थियों में क्रमश: 75 व 90 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में जीआईसी में एक हजार में 967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 577 परीक्षार्थियों में 40 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। 537 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक तैयारियां नाकाफी रहीं। बारिश होने से ज्यादातर परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्थाएं हावी रही। परीक्षा के दौरान उड़ाका दल व खंड शिक्षाधिकारियों के नेतृत्व में बनाए गए पर्यवेक्षकों का दल छापेमारी करता रहा। बीईओ ओंकार सिंह, संजय यादव, पंकज यादव, एसबी सिंह व वैद्यनाथ कश्यप एक-एक परीक्षा केंद्र पर डटे रहे। डीआईओएस राजशेखर सिंह ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। परीक्षा में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है

Thursday 27 June 2013

72825 Primary Assistant Teacher Vacancy Current Situation

72825 Primary Assistant Teacher Vacancy Current Situation
Writ no 237/2013 (Shiv Kumar Pathak) will be heard on 1 July 2013 and it is expected that writ 150/2013 might be consider on that day by Harkauli Bench. In other case of 30% B.Ed. practical matter is now will be heard on 8th july instead of 1st july.
शिव कुमार पाठक की रिट no-237/2013 की डेट 1 जुलाई २०१३ को लगी हैं | देखिये आशंकाए हैं की रिट no 150/2013 भी उसी के साथ जुड़ जाये | तथा 1 जुलाई को 30% बी0एड0(Special Appeal : 548 of 2013 [Sonbhadra]) की डेट थी पर इसके बडकर 8 जुलाई 2013 हो गई है.

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) गुरुवार को जीआईसी में एक ऐसा मामला सामने आया कि केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक हैरत में पड़ गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल यहां पहली पाली की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों और उनके पिता के नाम ही समान नहीं थे बल्कि जन्मतिथि भी समान थी। जांच में पाया गया कि एक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं है। उसको परीक्षा से रोक दिया गया। वहीं पहली पाली में छह और दूसरी में महज एक सेंटर पर परीक्षा हुई। दोनों पाली के कुल 3,648 परीक्षार्थियों में से 299 अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा में छह केंद्रों में 3,528 परीक्षार्थियों को बैठना था, 3,246 परीक्षार्थी बैठे। एमडी जैन इंटर कॉलेज से 28, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज से 51, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज से 42, केदारनाथ सेक्सरिया इंटर कॉलेज से 32, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से 37 और जीआईसी से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में केवल राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई। 120 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जीआईसी में यशपाल के नाम के दो परीक्षार्थियों का मामला पकड़ में आया। इनके पिता नाम (श्रीनिवास) भी एक ही था। यही नहीं दोनों की जन्मतिथि भी सन् 1990 की थी। एक यशपाल के नाम के पीछे ‘शर्मा’ सर नेम लगा था।
पूछताछ पर पता चला कि एक यशपाल ने आवेदन ही गलत किया था। उसने बीएड किया हुआ है, गलती से आवेदन भरते समय बीटीसी के कॉलम में टिक हो गया था। हालांकि दोनों के नाम व पिता के नाम एक ही थे।
जीआईसी प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों की जन्मतिथि में अंतर था, लेकिन बोर्ड स्तर से दोनों जन्मतिथि एक हो गई।
गलत आवेदन वाले यशपाल ने लिखित में दिया कि उसका गलती से प्राइमरी स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन हो गया था। बोर्ड को उसकी परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति भेज दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव व बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

कालेज में शीट भरवाने का आरोप....................
फीरोजाबाद। पाली इंटर कालेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए एक छात्र ने कुछ बाहरी लोगों द्वारा शीट भरने का आरोप लगाया है। पाली इंटर कालेज में टीईटी की प्रथम पाली में छात्र आशीष पालीवाल ने परीक्षा दी थी। आरोप है कि 12.30 बजे वह कापी जमा करने के बाद नीचे उतर रहा था उस वक्त हाल में कुछ लड़के आंसर शीट भरवा रहे थे। उसने प्रधानाचार्य से नकल की शिकायत की तो उसे बाहर कर दिया। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि छात्र का आरोप गलत है। कालेज के प्रधानाचार्य विनोद यादव का कहना है कि दो छात्रों ने उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर के स्थान पर कुछ और अंक भर दिए थे। शिक्षक ने छात्रों को बुला कर सफेदा लगा कर रोल नंबर ठीक किया था। छात्र झूठ बोल रहा है।
•एसडीएम ने किया केंद्र का निरीक्षण
छात्रा पायल सिंह का कहना है कि वह कला वर्ग की छात्रा है। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी तो ठीक थी। लेकिन गणित वाला पार्ट काफी मुश्किल था

शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) का पेपर
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) का पेपर अभ्यर्थियों को बहुत रास नहीं आया। उलझाऊ सवालों ने उन्हें काफी परेशान किया। दूसरी आेर टीईटी के आयोजनों में बरती गई लापरवाही के चलते कई अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को परीक्षा नहीं दे सके।
नाराज अभ्यर्थियों ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। राजधानी की नुसरत जहां ने भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। नुसरत की मानें तो उसके प्रवेश-पत्र में सूचनाएं सही थीं लेकिन फोटो किसी और की लगा दी गई। ये शिकायत लेकर वह केंद्र व्यवस्थापक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक गईं लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके चलते वे परीक्षा नहीं दे सकीं।
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए थे जहां 2900 में से 2686 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजकों का दावा है कि किसी भी सेंटर पर कहीं किसी अनियमितता की कोई शिकायत नहीं रही। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी।

हाईकोर्ट ने टीईटी में गलत फार्म भरने वालों को भी टीईटी में बैठने की अनुमति------------------
हाईकोर्ट ने टीईटी में शामिल होने के लिए गलत आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने मानवीय भूल के कारण आवेदन पत्र गलत कर दिए थे। प्रदेश सरकार को इस मामले में चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर ने सविता मिश्रा और तीन अन्य तथा चंद्र प्रभा वर्मा और अन्य की याचिकाओं पर दिया है। याचीगण का कहना था कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह हैं लेकिन फॉर्म भरते समय कुछ मानवीय त्रुटियों के कारण उनके फॉर्म निरस्त कर दिए गए। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी मगर परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। याचियों की ओर से अधिवक्ता अमिताभ पटेल ने बहस की।


फर्जी नाम से अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी देते धरा गया -----------------
गोंडा। मौसरे भाई को पास कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा का प्रधानाध्यापक गुरुवार सुबह फर्जी नाम से अध्यापक पात्रता परीक्षा देते पकड़ा गया। सूचना पर डीआईओएस समेत अन्य अफसर शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे। दरअसल, मौसरे भाई के नाम व पते के आधार पर ही प्रधानाध्यापक ने अपनी फोटो लगाकर ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, बीएसए ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।
शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सुबह 10 बजे शुरू हुई। तहसीलदार न्यायिक सदर व खंड शिक्षा अधिकारी छपिया धर्मेंद्र प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। यहां कक्ष संख्या 14 में बीएसए श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में गठित सचल दल यहां पहुंचा। धर्मेंद्र प्रसाद के अनुसार सचल दल ने जांच की तो पता चला कि जो परीक्षा दे रहा है, वह प्राइमरी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। बीएसए के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के बहुवन मदार मांझा निवासी एवं करनलैगंज के प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा का प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था। गणेश प्रताप सिंह ने अपने मौसरे भाई के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें उसने पूरा पता भाई का दर्शाकर अपनी फोटो लगाई थी। वहीं, मौसेरा भाई भी उसी कमरे में परीक्षा देता मिला। जांच में पता चला है कि इसके पीछे उद्देश्य था कि पास-पास बैठकर दोनों उत्तर पुस्तिका बदल लेंगे और भाई गणेश प्रताप की उत्तर पुस्तिका जमा कर देगा।


अंबेडकरनगर में डीएम ने पकड़े 16 नकलची-------------
अंबेडकरनगर। भारी अव्यवस्थाओं के बीच गुरुवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन टीईटी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर 1398 व द्वितीय पाली में एक परीक्षा केंद्र कुल 302 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। डीएम पंकज यादव ने प्रथम पाली में जीआईसी अकबरपुर परीक्षा केंद्र पर अचानक छापा मारा। निरीक्षण के 16 नकलची पकड़े गए। इन कक्षों के चार कक्ष निरीक्षकों को तत्काल वहां से हटा दिया गया। इसके अलावा दूसरी पाली में प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़े दो परीक्षार्थियों की कॉपियां लेकर उन्हें बाहर कर दिया गया

टॉर्च के सहारे दी परीक्षा--------------------------------
सुल्तानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को दोनाें परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्थाएं हावी रहीं। प्रथम पाली में जीआईसी के कई परीक्षा केंद्रों में अंधेरा छाया रहा। छात्र टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने को विवश हुए। वहीं बारिश के दौरान जर्जर छतों से टपकी बूंदों ने परेशानी और बढ़ा दी। छात्रों के विरोध के बाद बल्ब की संख्या बढ़ाई गई। दोनों परीक्षा केंद्र पर 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

टीईटी में गणित ने भावी शिक्षकों को रुलाया----------------
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गुरुवार को कस्बे के डीएन इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा में छह परीक्षा नदारद हो गए। प्रश्नपत्र में गणित भाग को देखकर परीक्षार्थियों को पसीना छूट गया। अधिकांश परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को आउट ऑफ कोर्स करार देकर परीक्षा को रद करने की मांग उठाई है। डीएन कालेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को प्रथम पाली में हो रही प्राथमिक स्तर में 50 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी पर केन्द्र पर छह परीक्षार्थी परीक्षा से नदारद रहे। उधर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षार्थियों की गेट पर ही तलाशी के बाद भीतर जाने दिया गया। जिसको लेकर कई बार शिक्षकों से परीक्षार्थियों की कहासुनी भी हुई। निर्धारित समय पर शुरु हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र बंटने के बाद परीक्षार्थियों ने जैसे ही प्रश्नपत्र का गणित भाग खोला उनके पसीने छूट गए। छात्रों का कहना था कि गणित के प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च कोटि का था। उनके मुताबिक प्रश्नपत्र के अधिकांश प्रश्न कोर्स के बाहर से पूछे गए थे। परीक्षा देकर वापस लौटे बलराम, मधुर मयंक, सरल कुमार, संगीता का कहना था कि आउट ऑफ कोर्स के चलते इसका मूल्यांकन सामान्य से हटकर होना चाहिए। इससे पहले उपजिलाधिकारी के प्रयासों के चलते नकलची गर्दन तक नही हिला सके। परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी महेश चन्द्र शर्मा, तहसीलदार राकेश सोनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी एनएन द्वविेदी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इनसेटमोबाइल बने बवाल-ए-जान, नोकझोंकगेट पर तलाशी के दौरान मोबाइल को भीतर न ले जाने के निर्देश शिक्षकों पर भारी पड़े। मोबाइल न ले जाने देने को लेकर परीक्षार्थियों व तलाशी ले रहे शिक्षकों के बीच कई बार नोकझोंक और खीचातानी तक हुई। परीक्षार्थियों का कहना था कि मोबाइल को विद्यालय प्रशासन अपनी अभिरक्षा में जमा कराए और परीक्षा के बाद में वापस करे। इसके लिए विद्यालय प्रशासन तैयार नही था। जिसको लेकर भारी अव्यवस्था रही

UPTET 2013 Math Solved Question Paper / Answer Key

Answer for maths:---(please note that the answers might differ but most probably all the answer given here are right but check yourself also)
Q - Complement Angle = 45
Two Angles are Complementary if they add up to 90 degrees (a Right Angle)
Q - 3+root7/3-4root7 c+d ------== -52/103
Q - (root7 + root6)(root7 - root6)+ 200-------==201
Q - root 2, (4)^1/3, (5)^1/4, (3)^1/6-----------==(3)^1/6
Q - 5132416?--------?=8
Q - ratio 6:11, LCM- 462 HCF??------HCF= 7
Q - Age of two brothers one is 23 and the other is == 18 yrs
Q - circle circumference from 4pi to 8pi and the area== 4 times
Q - first n natural numbers mean 15, then n== 29
Q - kajol reading remaining part of book == 4/15
Q - number - 1/2 and multiply by 1/2 result comes out 1/8 === 3/4
Q - 2 digit number total 9 add 27 we get reverse digit === 36
Q - 2 natural number total 48 the ratio will not equal to=== 2:5
Q - n odd whole number results even whole number=== 3n^2 + 5
Q - 1+2+3....+10 - 50 ==== 5
Q - x,x+3, x+5, x+7, x+10 mean 9 last 3 mean ==== 11.1/3
Q - quadrilateral diagonals bisect at 90 is a === Rhombus
Q - Cartesian plane (-2,-3) is in=== third
Q - a man travelling answer is == 180 Km
Q - x+1/x = 5 then x^2 + 1/x^2 ====== 23
Q - (x+y)^3 - (x^3 + y^3) factor === 3xy
Q - 2^x+5 = 2^x+3 +12......x===== -1
Q - x^2-2ax+a^2 is divided by x+a remainder 4. then a=== +-1
Q - radhika 2,50,000 answer ===== 20.8%
Q - root(248+root(52(root144))) ==== 16
Q - Direction revolving results in answer-------=== North-East
Q - number 16% +21 = number, number ==== 25
Q - Average age at the time of birth=== 12 yrs 6 month
Q - number of diagonals with n sided ---==== n-3
Q - Marked price 500, 5% and profit 25%....cost===== 380


UPTET 2013 : टीईटी में गणित ने उलझाया
आगरा: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) गुरुवार कोदो पालियों में हुई। परीक्षा में अभ्यर्थी गणित के सवालों में उलझे रहे।
पंजीकृत 3 हजार 648 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 349 ने परीक्षा दी। 299 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
गुरुवार को सुबह की पाली में 10 से 12:30 बजे तक छह परीक्षा केंद्रों और दोपहर की पाली में 2:30 से 5:30 बजे तक एक केंद्र पर परीक्षा हुई। सुबह कीपाली में प्राथमिक स्तर की टीईटी का पेपर पांच भागों में विभक्त था। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, बाल विकास, मनोविज्ञान और पर्यावरण पर आधारित कुल 150 प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने थे। प्रत्येक भाग के लिए 30-30 प्रश्न निर्धारित थे। सुबह की पाली में पंजीकृत 3 हजार 528 में से 282 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में राजकीय इंटर कॉलेज में प्राथमिक स्तर की टीईटी का भाषाई विषयों का पेपर हुआ। इसमें पंजीकृत 120 में से 17 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को पहली पाली में 37 औरदूसरी में तीन परीक्षा केंद्रों पर जूनियर स्तर की परीक्षा होगी। पहली पाली में 19 हजार 262 और दूसरी में 1 हजार 776 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

डीआइओएस राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शुक्रवार की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

Wednesday 26 June 2013

उत्तरप्रदेश के कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली


तीन चरणों तक बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद भी उत्तरप्रदेश के कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं--
तीन चरणों तक बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद भी उत्तरप्रदेश के कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के 1105 कॉलेजों में 1,21,619 सीटों के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। इन सीटों के लिए 1.90 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 88104 ने काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दूबे ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया आठ से 25 जून तक चली।


इस दौरान च्वायस लॉक करने वालों को 25 जून तक कॉलेज आवंटित कर दिया गया। ऐसे अभ्यर्थी 27 जून तक इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस शाखा में अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। 28 जून तक इनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बताया कि अभी भी कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे कॉलेज जो पूल प्रक्रिया के माध्यम से सीट भरना चाहते हैं, वे अपनी सहमति भेज सकते हैं। आवंटन से वंचित रह गए प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को पूल प्रक्रिया में एक और अवसर मिल सकता है। यह प्रक्रिया शासन और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में इस बार सीधे और सपाट प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खुश कर दिया। सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्नपत्र में अकेले करेंट अफेयर से 41 प्रश्न पूछे गए। करेंट अफेयर में ही क्रिकेट और फिल्म से जुड़े पांच और चार प्रश्न शामिल थे। बीते महाकुंभ से जुड़े दो प्रश्न पूछकर छात्रों की जानकारी परखी गई। दूसरे प्रश्नपत्र सीसैट में इस बार गणित के प्रश्नों को कम कर प्रतियोगियों को काफी राहत दी।
परीक्षार्थियों एवं विशेषज्ञों का मानना है कि करेंट अफेयर से 41 प्रश्न पूछे जाने से सहूलियत ही हुई। सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्नपत्र में हर बार की तरह इस बार भी इतिहास से 26 प्रश्न, विज्ञान एवं पर्यावरण से 28, भूगोल से 19, अर्थव्यवस्था और राजव्यवस्था से 18-18 प्रश्न पूछे गए। सिविल सर्विस परीक्षा के विशेषज्ञ डॉ.अतुल मिश्र एवं रनीश जैन का कहना है कि सीधे और तथ्य पर आधारित एक लाइन के प्रश्न पूछे जाने से वन डे एग्जाम और गंभीर तैयारी करने वाले दोनों तरह के परीक्षार्थी लाभ में रहेंगे।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में महाकुंभ 2013 से जुड़े दो प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए। पूछा गया कि 10 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन हैं। दूसरा प्रश्न शाही स्नान की तिथियों से था।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2012 में पहली बार शामिल किए गए सीसैट से परेशान परीक्षार्थियों के लिए 2013 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कुछ राहत देने वाली रही। इस बार आयोग ने गणित के प्रश्नों को कम करके छात्रों को खुश कर दिया। गणित से मात्र 13 प्रश्न पूछे गए जो पिछले बार 41 की अपेक्षा काफी कम रहे। इस बार रीजनिंग से 36, अंग्रेजी से 13, हिन्दी और हिन्दी गद्यांश से 24, सम्प्रेषण कौशल से 13 तथा डिसीजन मेकिंग से एक प्रश्न पूछा गया। विषय विशेषज्ञों रनीश जैन एवं डॉ. अतुल मिश्र ने बताया कि इस बार आयोग ने शिकायत दूर करने की कोशिश की है

Tuesday 25 June 2013

टीईटी परीक्षा 2013


टीईटी परीक्षा 2013 : परीक्षा के लिए अफसरों का मंथन
पीलीभीत। जिले में 27 और 28 जून को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर एडीएम आनंद कुमार ने पर्यवेक्षकों, सचल दलों और पांचों केंद्र व्यवस्थापकों को टीईटी परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि टीईटी परीक्षा संपन्न कराने को जिले में डीआईओएस डॉ पवन कुमार सचान और सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 27 और 28 जून को होने वाली टीईटी परीक्षा को लेकर मंगलवार को गांधी सभागार में मीटिंग बुलाई गई। शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापकों को बैठक में जरूरी निर्देश दिए गए।
एडीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान 40 परीक्षार्थियों पर कम से कम दो कक्ष निरीक्षक होने चाहिए। केंद्र पर बिजली, पेयजल और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की कमी हो तो तत्काल उन्हें बताया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सचल दल में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी को स्थान दिया गया है।
चार पॉलियों में 5557 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
डीआईओएस डॉ पवन कुमार सचान ने बताया कि 27 जून को प्राइमरी वर्ग की होने वाली परीक्षा में 920, भाषा की परीक्षा में 359 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 28 जून को होने वाली जूनियर वर्ग की परीक्षा में 3363 और भाषा में 915 परीक्षार्थी का सीट आवंटन किया गया है। चारों पॉलियों में 5557 परीक्षार्थी टीईटी की परीक्षा में शामिल होंगे।

tet bharti


 दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र, जमा करनी होगी छायाप्रति
लखनऊ: टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे।

टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी
शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए भूल भुलैया बनकर रह गई है। सरकारी निर्णय से बीएड करने वालों की उलझनें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार टीईटी परीक्षा में शामिल होने की शर्तें इतनी कठिन कर दी हैं कि अभ्यर्थी उनमें उलझकर रह गए हैं। इन नियमों के तहत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
27 और 28 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें पूर्व बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है। निरस्त करने के कारणों की लंबी सूची जारी की गई है। जबकि आवेदन के विज्ञापन में योग्यता संबंधी शर्तें नहीं दी गई थी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग से 500 रुपये फीस ली गई। अब लगाई गई शर्तों के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता निरस्त से आवेदकों ने रोष है। अधिकांश अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले शर्तें दर्शायी गई होती तो आवेदन ही नहीं करते। जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है उन्हें कोई राहत भी मिलने नहीं जा रही है।


ऑनलाइन जारी होंगे अनुदेशक भर्ती नियुक्ति पत्र
इलाहाबाद : प्रदेश भर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए भर्ती किए जा रहे अनुदेशकों को एक जुलाई से पहले नियुक्ति पत्र दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश राज्य अपर परियोजना निदेशक डॉ. मीना शर्मा की ओर से जिलाधिकारियों को जारी किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि समयबद्धता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। सभी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र ऑनलाइन जारी किए जाने का भी निर्देश दिया गया है।
सौ से ज्यादा विद्यार्थी संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा, गृहविज्ञान और संबंधित कला, कृषि शिक्षा और उद्यान विज्ञान, फल संरक्षण के अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर तैनाती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद 30 अप्रैल, आठ मई और 31 मई को काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। इलाहाबाद में कुल 1059 पद घोषित किए गए थे। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 740 पद ही भरे जा सके हैं। अभी भी कला में 143, शारीरिक शिक्षा में 28, कंप्यूटर में 46, गृहशिल्प में 47, उद्यान विज्ञान में 51 और कृषि में चार पद रिक्त हैं। अनुदेशक भर्ती के लिए कुछ पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का टोटा है। इलाहाबाद में उद्यान कार्यानुभव के 51 पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार ही नहीं है जिन्हें काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाए।
एडी बेसिक करा रहे हैं जांच
संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा इलाहाबाद के निर्देश पर अनुदेशक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जिलाधिकारी के पास अंतिम चयन सूची का अनुमोदन कराया जाएगा। अंततोगत्वा नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। अपर परियोजना निदेशक ने 31 मई को प्रदेश के सभी बीएसए को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र में कहा गया है कि सीएमजे विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय, ईआइआइएलएम विश्वविद्यालय गंगटोक, सिक्किम के डिप्लोमा डिग्री लगाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती से बाहर कर दिया जाए। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के अनुसार कला में 73 समेत लगभग 80 अभ्यर्थियों की इस तरह की संदिग्ध डिग्री पायी गई है। गौरतलब है कि उपरोक्त संदिग्ध विश्वविद्यालय की निरस्तीकरण प्रक्रिया के लिए मेघालय के राज्यपाल की ओर से निर्देश दिया जा चुका है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा भी इसकी जांच कराई जा रही है।

Monday 24 June 2013

72825 Primary Assistant Teacher Vacancy Current Situation


72825 Primary Assistant Teacher Vacancy Current Situation
ENGLISH DISPLAY

Special Appeal : 150 of 2013 [Allahabad] Petitioner: NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS Respondent: STATE OF U.P. AND OTHERS Counsel (Pet.): ABHISHEK SRIVASTAVA Counsel (Res.): C.S.C. This is the case due to which Stay is given by Justice Harkauki and Mishra and still not decided on what date it would be heard. Regualr Courts are closed in HC Allahabad. So after 1 July all the cases related with this vacancy will come into consideration. So please wait till July 2013 for New date of cases.

1. हाईकोर्ट इलाहाबाद जुलाई मे पूर्ण रुप से खुलेगा. तब आधिकारिक तिथि का पता लगेगा.
 2. टीईटी खेमा लार्जर बेच के फैसले के बाद से बहुत उत्साहित है.
3. 1 जुलाई को 30% बी0एड0 की डेट है पर इसके बड जाने कि पुरे आसार है.
Junior High School Assistant Teacher Vacancy Current Situation
जुनियर हाईस्कूल मे किसी भी सीधी भर्ती का विरोध बेसिक शिक्षा यूनियन के लोग कर रहे है. ये वही लोग है जिनकी बात मान कर मायावती सरकार ने जुनियर हाईस्कूल का विग्यापन नही निकलवाया था और इस यूनियन के लोग ही माया सरकार को नही बचा पाये थे. अब देखना ये है कि क्या यही गलती सपा सरकार भी करती है या 50% प्रमोशन और 50% सीधी भर्ती का उचित रास्ते पर जाती है.
अगर कोई भी व्यक्ति टि0ई0टी0 13 के बाद हाईकोर्ट मे यह याचिका डाल देता है कि अगर जुनियर हाईस्कूल मे किसी भी सीधी भर्ती करनी हि नही है तो बेरोजगारो से टि0ई0टी0 6-8 के नाम पर पैसा क्यू लूटा जा रहा है.
बेसिक शिक्षकों की भर्ती में कानूनी अड़ंगा :
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों के तकरीबन 2.75 पद खाली हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर बीएड डिग्रीधारकोंकी भर्ती में लगातार अड़चनें आ रही हैं जिसकी वजह से यह प्रक्रिया लगभग दो वर्षों से लटकी हुई है। शिक्षकों की भर्ती में आयीं शुरुआती अड़चनों के दूर होने के बाद जब इस साल नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई तो नियुक्ति के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। शिक्षकों की भर्ती टीईटी की मेरिट के आधार पर हो या शैक्षिक मेरिट पर, यह मामलाहाई कोर्ट में लंबित है जिस पर जुलाई में ही सुनवाई होगी।
टीईटी प्रकरणकोर्ट में लंबित होने के कारण जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के 29,333 पदों पर सीधी भर्ती नही हो पा रही है।
राजकीय हाईस्कूलों में पद सृजित लेकिन शिक्षक तैनात नहीं :
राष्ट्रीय माध्यमिकशिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1021 जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल में तब्दील किया जा चुका है। पद सृजन के बावजूद अब तक इन हाईस्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्तियां नहींहो सकी हैं। इन हाईस्कूलोंमें शिक्षकों की तैनाती केलिए पिछले साल शुरू हुई एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती विवादों में फंसी औरहाई कोर्ट की रोक लगने पर स्थगित करनी पड़ी। एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के मसले में भी अरसे से पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए नियमावली में संशोधन प्रस्तावित है जो कि अब तक नहीं हो सका है।
एसबीआई में होंगी 10,000 नियुक्तियां
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा। स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है। एसबीआई के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है। बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


टीईटी अभ्यार्थियों को भारी पड़ेगी लेटलतीफी
अमरोहा। टीईटी (शिक्षक पात्रता ) परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को लेटलतीफी भारी पड़ सकती है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में घुसने नहीं दिया जायेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बाबत विभाग को आदेश जारी किए हैं।
मालूम हो कि जिले में पहली बार टीईटी परीक्षा हो रही है। इसमें सात हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। जिला स्तर पर परीक्षा तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इसमें बताया गया कि किस तरह से परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इसमें हिदायत दी गयी है कि देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में न घुसने दिया जाए। यानि देर से पहुंचे तो परीक्षा में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसके साथ ही विभाग को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से एक घटा पूर्व केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र संबंधी बंडल खोला जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने दिया जाए। परीक्षा से पूर्व 26 जून को सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।
-------------
परीक्षा संबंधी तैयारियां को पूर्ण कराया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की तैनाती हो चुकी है।
-रवि दत्त, डीआईओएस अमरोहा

बैंक और एयरलाइंस में होंगी बंपर भर्तियां Bumper Recruitment in Bank and Airlines will happen
बैंकिंग और एयरलाइंस सेक्टर में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है। इसके तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एयरलाइंस कंपनियां जल्द ही अपने यहां हजारों लोगों को नौकरियां देंगी।
भारतीय स्टेट बैंक अपनी कारोबार विस्तार योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा।
स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है।
बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है।
बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एयरलाइंस में 5 हजार भर्तियां
एयरलाइन कंपनियां विस्तार की आक्रामक रणनीति अपनाते हुए आने वाले महीनों के दौरान 5,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्तियां करने जा रही हैं।
विमानन उद्योग में यह नियुक्तियां एयरएशिया जैसी नई एयरलाइन कंपनियों के आने और आने वाले दिनों में ज्यादा संख्या में फ्लाइटों का संचालन किए जाने के चलते की जा रही हैं।
एयरएशिया ने अपने ग्राउंड स्टाफ व केबिन क्रू की भर्ती के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में साक्षात्कार व रोड शो का आयोजन भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा जेट एयरवेज, इंडिगो व स्पाइस जेट ने भी भर्तियां शुरू कर दी


Friday 21 June 2013

tet

टीइटी परीक्षार्थी घर बैठ अपने पास व फेल होने का स्वयं आंकलन कर सकेंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा नियामक बोर्ड ने पहली बार परीक्षार्थियों की सहूलियत लिए नया नियम लागू किया है। इसमें वह परीक्षा देने के बाद घर बैठक अपने पास व फेल होने का स्वयं आंकलन कर सकेंगे। इसमें परीक्षा के दौरान दी जाने ओआरएम सीट में एक प्रश्नपत्र वह घर ले जाएंगे।
परीक्षा नियामक बोर्ड ने मूल्यांकन से लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार ओआरएम सीट को तीन प्रारूपों में तैयार करवाया है। इसमें परीक्षा के बाद एक सीट को सफेद रंग के कपड़े में सील किया जाएगा, जिसका मूल्यांकन होगा। एक सीट को लाल रंग के कपड़े में सील किया जाएगा, जिसको परीक्षा नियामक बोर्ड के सचिव को भेजा जाएगा। तीसरी प्रति परीक्षार्थी अपने साथ घर ले जा सकेंगे। इसमें वह घर जाकर हल किए प्रश्न के उत्तर का मिलान कर अपने पास व फेल होने का आंकलन कर लें। अब तक हो चुकी परीक्षाओं में ऐसा प्रावधान नहीं था। इससे परिणाम आने तक परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। यह नियम लागू होने से टीइटी परीक्षार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी।

y.y



इंटर पास 46000 शिक्षा मित्रों को मिलेगा दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण
राज्य सरकार इंटर पास शिक्षा मित्रों को भी दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को प्रशिक्षण के लिए अनुमति देने का प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद 46000 इंटर पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में मौजूदा समय 170000 शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनाना चाहती है। मौजूदा समय 124000 स्नातक पास शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। पर शिक्षा मित्र रखने की योग्यता इंटर थी। इसलिए 46000 ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षा मित्र बनने के बाद स्नातक नहीं किया।

राज्य सरकार इन शिक्षा मित्रों को भी दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाना चाहती है। इसलिए एनसीटीई को प्रस्ताव भेजा गया है। भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक इंटर पास शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण तो दे दिया जाएगा, लेकिन शिक्षक स्नातक करने के बाद ही बनाया जाएगा। वहीं, पहले चरण के 60000 शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद इन्हें अगले वर्ष से प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Thursday 20 June 2013

uptet news of 20 june 2013


उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती-
प्रदेश में उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्राइमरी से पहले भर्ती की जाएगी। इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव सचिव कार्यालय बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने भेज दिया है।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में पहले रिक्त सीटों के 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद शेष 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जल्द शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय 46,000 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार विज्ञान और गणित को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए उच्च प्राइमरी स्कूलों में इन पदों पर सीधी भर्ती की योजना तैयार की गई है।
इस संबंध में शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद से संशोधित प्रस्ताव मांगा था। इसमें कहा गया था कि पदोन्नति से कितनी सीटें भरी जाएंगी और कितनी सीधी भर्ती होगी। परिषद ने संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। इसके मुताबिक रिक्त 58,666 पदों में से आधे 29,333 पद को पदोन्नति से पहले भरा जाएगा।
इन पदों पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त शिक्षकों को तीन साल की सेवा पर प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाता है।
प्रदेश में मौजूदा समय पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। इसलिए पहले आधे पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा और इसके बाद रिक्त आधे पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
 प्रदेश के 867 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा

इलाहाबाद : प्रदेश में दूसरी बार होने जा रही शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) विभिन्न जिलों के 867 केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। जिला स्तर पर बनी समितियां परीक्षा का आयोजन कराएंगी। इन समितियों के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे।
इस बार टीईटी परीक्षा में आवेदन करने वालों की संख्या दोगुनी से भी अधिक है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल सात लाख 65 हजार 634 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा 27-28 जून को संपन्न होगी। पहले दिन सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा और सायंकाल भाषा की परीक्षा होगी। इसी तरह अपर प्राइमरी परीक्षा दूसरे दिन और सायंकाल भाषा की परीक्षा होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 174 केंद्र बनाए गए हैं। इस दिन भाषा की परीक्षा 77 केंद्रों पर होगी। इसी तरह अपर प्राइमरी परीक्षा के लिए 867 केंद्र हैं। अपर प्राइमरी के लिए भाषा की परीक्षा 169 केंद्रों पर होगी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार अभ्यर्थियों की तकनीकी गड़बड़ियों के चलते एक लाख 28 हजार 409 प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को दिन भर कार्यालय में जमावड़ा लगा रहा। कार्यालय सूत्रों के अनुसार अधिकांश गड़बड़ियां फोटो स्कैन करके न लगाने के कारण हैं। चूंकि यह गड़बड़ी अभ्यर्थियों की खुद की है, इसलिए शासन स्तर पर भी इन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
बीएड प्रवेश परीक्षा 2013 में 20 जून से मिलेगा काउंसिलिंग पत्र
लखनऊ : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2013 में अब 1,50,001 से 1,90,000 के बीच रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग में शामिल करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं वे अब 21 जून तक पसंदीदा कालेजों के बारे में अपनी च्वाइस आनलाइन बता सकते हैं। बीएड परीक्षा समन्वयन समिति ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने गोरखपुर में बताया कि सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अब 1,50,001 से 1,90,000 रैंक के अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके लिए 20 जून से काउंसिलिंग पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इनकी काउंसिलिंग 22 जून को होगी। उसी दिन ये अभ्यर्थी अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प आनलाइन पद्धति से भर सकते हैं। प्रो.दुबे ने बताया कि 25 जून को अंतिम रूप से आवंटित कालेजों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार एक से 1,50,000 रैंक के अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
वहीं द्वितीय चरण में शामिल अभ्यर्थी अब 19,20 व 21 जून तक च्वाइस लाक कर सकते हैं। अब तक इन्हें 18 जून तक ही अपनी पसंद बतानी थी।

Thursday 13 June 2013

टीईटी अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने का निर्देश



टीईटी अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने का निर्देश
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लोगों की पत्रावली तलब कर सुनवाई के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने विपक्षी को दो माह का समय दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन तथा न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की खण्डपीठ ने अवधेश कुमार व 4 अन्य की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है। याची का कहना था कि 18 विपक्षी फर्जी दस्तावेज के आधार पर टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं। यदि उनका चयन होता है तो वे वरिष्ठ हो जाएंगे जिससे अपीलार्थियों का अधिकार प्रभावित होगा। कोर्ट ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
uptet

lekhapa


शिक्षक तो बन गए लेकिन अंगूठे ने खोल दी पोल
शिक्षक चयन परीक्षा के दौरान ‘मुन्नाभाइयों’ के पकड़ने की घटनाएं तो कई बार होती हैं लेकिन इस बार शिक्षक बन जाने के बाद ‘मुन्नाभाइयों’ का भंडाभोड़ हुआ।
पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश पर हरियाणा शिक्षा विभाग ने 3000 शिक्षकों के फिंगरप्रिंट्स की जांच कराई जिसमें लगभग 100 शिक्षक फर्जी पाए गए। इनके फिंगरप्रिंट्स परीक्षा में दिए गए फिंगरप्रिट्स से अलग निकले।
इससे संभावना है कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दे चुके इन शिक्षकों की जगह किसी और ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका पर साल 2009 में चुने गए 87 हजार जूनियर बेसिक शिक्षकों की जांच की गई।
फिंगरप्रिंट्स की जांच करने वाले स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से भेजे शिक्षकों के फिंगरप्रिंट्स में से 100 शिक्षकों के प्रिंट्स एचटेट के अटेंडेंस रजिस्टर में लगाए गए अंगूठे के निशान से मेल नहीं खाते।
बढ़ सकती है फर्जी शिक्षकों की संख्या
मामले में गड़बड़ी करने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। कुल 87 हजार फिंगरप्रिंट्स की जांच की जानी है, उनमें से पहले फेज में तीन हजार की जांच की जा चुकी है। दूसरे फेज में 57 हजार शिक्षकों की जांच की जाएगी।
याचिका पर दिया आदेश
वर्ष 2010 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में असफल होने वाली कविता कुमारी और सात अन्य केंडिडेट्स ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एचटेट परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच के लिए एक याचिक दायर की थी।
याचिका के अनुसार एचटेट 2009 में परीक्षार्थियों के अंगूठे के निशान की जांच कराने की अपील की गई। याचिकाकर्ताओं ने 54 संदिग्ध उम्मीदवारों की सूची भी सौंपी थी।
कोर्ट ने इस पर 54 केंडिडेट्स की जांच के आदेश दिए। हैरानी वाली बात यह की इनमें से केवल 8 केंडिडेट ही असली पाए गए। इसे देखते हुए कोर्ट ने फिर 87 हजार केंडिडेट्स की जांच का आदेश दिया।

Wednesday 12 June 2013

tgt and pgt


कमी नहीं है इस शहर में लॉलीपाप की
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी पाठशालाऔ मे दो लाख पदो पर कर्लक लिपिक की भर्ती शीध्र
जागरण समाचार लखनऊ प्राईमरी पाठशालाओ मे कार्यरत शिक्षको केशिक्षण कार्यो के अलावा अतिरिक्त कार्यका बोझ अब हलका होने वाला है सरकार शीध्र ही दो लाख लिपिक की भर्ती करनेजा रही है इनका काम शिक्षको केप्रतिदिन कार्यो के रिपोर्ट के अलावा अन्य लेखाजोखा मिटीगं और मिड डे मिल का भी देखरेख और भवन मरम्मत का काम टीचरो की उपस्थिति और शिक्षण कार्यो का लेखाजोखा और टाईम से स्कुल खुलना और बन्द होना का देखरेख करना है सरकार चाहती है शिक्षक केवल शिक्षण कार्यो मे ही ध्यान लगाये जिस से प्राथमिक
पाठशालाऔ मे बच्चो की शिक्षा मे सुधार हो सके और प्राथमिक स्कुलो का विकास प्राइवेट स्कुलो जैसा हो सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को अच्छी गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके ।

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तीनचरणों में लखनऊ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार विज्ञापनके दो वर्ष बाद 2011 में घोषित टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए
परीक्षा तरीखकी घोषणा कर दी। इलाहाबाद स्थित चयन बोर्ड ने टीजीटीपरीक्षा दो चरणों में 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा की। चयन बोर्ड ने पहले यह परीक्षा 14, 21 और 28 जुलाई को कराने की घोषणा की थी। नई
तारीख की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों मेंशिक्षक भर्ती के चयन की संभावना जगी है। इस परीक्षा में टीजीटी और पीजीटी मिलाकर पांच लाख  सेअधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षाकी तारीख्ा की घोषणा ल सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड सहित सभी आयोगों की विभिन्न परीक्षाओं पर विचार के बाद किया गया है। विस्तृत जानकारी चयन बोर्डकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएड अभ्यर्थियों का हंगामा, तोड़फोड़
च्वाइस लॉक करने में परेशानी से थे क्षुब्ध

इलाहाबाद। बीएड करके नौकरी की उम्मीद पाले अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में है। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के बाद मिला पिन कोड काम नहीं कर रहा।
इसकी वजह से हजारों अभ्यर्थी कोलेजों का विकल्प ही नहीं भर पाए, जबकि बुधवार को इसके लिए आखिरी तारीख थी। इससे नाराज छात्रों ने काउंसलिंग सेंटर पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ की। अभ्यर्थियों ने दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी बाधा पहुंचाई।
मौके पर पहुंची पुलिस तथा पीएसी ने छात्रों को हटाया। हालांकि देर रात तक छात्रों की समस्या दूर नहीं हो पाई थी।

बदली गई पुरानी व्यवस्था
अभ्यर्थी स्वयं बना सकेंगे अपना पासवर्ड
पिन ब्लाक होने पर नहीं लगानी होगी काउंसिलिंग सेंटर की दौड़
बीएड काउंसिलिंग1अब दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू

बीएड के दूसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई। दूसरे चरण के पहले दिन 40,001 से 50,000 रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
शिक्षा शास्त्र संकाय में 664 व समाज विज्ञान संकाय में 551 अभ्यर्थियों को आना था। इसमें पचास से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लिंक न मिलने के कारण काउंसिलिंग पूर्वाह्न् 11.45 बजे से शुरू हुई। एसएमएस न मिलने की समस्या आज भी बनी रही।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : राज्य स्तरीय बीएड ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान यदि मोबाइल फोन पर पासवर्ड (पिन नंबर) का एसएमएस नहीं आता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। अब अभ्यर्थी स्वयं पासवर्ड बना सकते हैं। यह सुविधा परीक्षा आयोजन कराने वाली संस्था ने उन्हें उपलब्ध करा दी है।
काशी विद्यापीठ में दूसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हुई। काउंसिलिंग की औपचारिकता पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन पर पासवर्ड, एसएमएस के माध्यम से मिलने की व्यवस्था की गई है। इस पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों को घर बैठे या साइबर कैफे से अपने मनपसंद कालेज का चयन करने की सुविधा दी जा रहीं है। दूसरी ओर काउंसिलिंग के दौरान तमाम अभ्यर्थियों को एसएमएस न मिलने की शिकायत है। इसके अलावा च्वाइस लॉक के दौरान अभ्यर्थियों का पिन लॉक हो जाने की समस्या आ रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को नये पासवर्ड के लिए फिर काशी विद्यापीठ सेंटर से आना पड़ता है। इसके चलते अभ्यर्थियों का न केवल समय अपितु भाग-दौड़ में पैसा भी खर्च हो रहा है। नोडल केंद्र विद्यापीठ, अभ्यर्थियों की इस समस्या से लगातार आयोजक संस्था को अवगत करा रहा है। पिन लॉक होने की समस्या को देखते हुए आयोजक संस्था ने ‘पिन’ के लिए नई व्यवस्था शुरू की है।

कैसे बनाएं पासवर्ड : अभ्यर्थियों को स्वयं पासवर्ड बनाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से बीएड की अधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट यूपीबीएड डाट एनआइसी डाट इन’ पर जाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को पिन बदलने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही पासवर्ड बनने का विकल्प आ जाएगा। इसपर अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्टेशन नंबर, जन्मतिथि, बैंक डीडी नंबर फीड करना होगा। इसके अलावा लिखे कोड नंबर को पुन: फीड करते ही पासवर्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 18 जून तक च्वाइस लॉक की छूट : प्रथम चरण में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को अब कालेज च्वाइस लॉक करने के लिए 18 जून तक मोहलत दे दी गई है। पहले बुधवार की रात 12 बजे तक च्वाइस लॉक करने की छूट दी गई थी।1 विद्यापीठ के शिक्षा शास्त्र के समन्वयक डा. चतुर्भुज नाथ तिवारी व समाज विज्ञान विभाग के समन्वयक डा. अनिल कुमार ने इसके पीछे मीरजापुर स्थित केवी पीजी कालेज नाम बीएड कालेज की सूची न होना था। अब इस कालेज का नाम परीक्षा आयोजक संस्था गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जोड़ दिया गया है। ऐसे में पूर्वाचल के अभ्यर्थी जो च्वाइस लॉक कर चुके हैं, वे भी फिर से च्वाइस लॉक कर सकते हैं। तिथि बढ़ने से पिन लॉक होने वाले अभ्यर्थियों को भी राहत मिल गई है।

Tuesday 11 June 2013

uptet latest news, tet news,



टीईटी को आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे प्रवेश पत्र
शिक्षक पात्रतापरीक्षा (टीईटी)के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। टीईटी 27 और 28 जून को होगी।
tet 2013
परीक्षा नियामकप्राधिकारी द्वारा तैयार कराई गई वेबसाइट http:// ­upbasiceduboard. ­gov.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर टीईटी में शामिल हुआ जा सकेगा। परीक्षादो पालियों में होगी।
पहली पाली 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से पांच बजे तक होगी।

मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विधालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

श्री वासुदेव यादव, शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 द्वारा मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त जूनियर हार्इस्कूलों में रिक्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों भर्ती को प्रतिबन्ध से मुक्त करते हुए भरने के आदेश जारी कर दिये है।

यह आदेश दि0 08-06-2013 द्वारा जारी किये गये है, हालाकि उक्त आदेश अभी तक जनपद सम्भल, बलरामपुर, बदायु, कानपुर देहात, शाहजहापुर, कासगंज, उन्नाव हाथरस, हमीरपुर, कौशाम्बी जनपदों में रिक्त पदों पर चयन के आदेश जारी किये है, अन्य जनपदों से सूचना प्राप्त होने पर अनुमति के आदेश जारी किये जायेगें। शासन द्वारा अवगत कराया गया कि सहायता प्राप्त जूनियर हार्इस्कूलों में रिक्त पदों पर चयन न होने के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाइ हो रही है


अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते,,,,,,,,,,,,,,,,
• अमर उजाला ब्यूरो
pgt
प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा।

Monday 10 June 2013

सर्व शिक्षा अभियान में 8913 करोड़ मंजूर


51 फीसदी ने किया बीएड से किनारा
टीईटी पास करने की बाध्यता और शिक्षकों की नियुक्ति की रुकी हुई प्रक्रिया अभ्यर्थियों की बेरुखी का कारण हो सकती है!

सर्व शिक्षा अभियान में 8913 करोड़ मंजूर , 1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी को मंजूरी नहीं
लखनऊ। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के प्रस्ताव पर 8913 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए सहमति भेज दी है। पर यूपी में 1497 प्राइमरी, 237 उच्च प्राइमरी और 14 आवासीय स्कूलों को मंजूरी नहीं दी गई है।
... राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ जूते व मोजे देने, आश्रयहीन बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने और नक्सल प्रभावित जिलों के शिक्षकों को 1500 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 30758 लाख और 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 33684 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
मुफ्त यूनिफार्म देने के कपड़े का तय होगा मानक
केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भेजी मंजूरी

बीएड पत्राचार वालों को मिलेगा मौका
लखनऊ। वर्ष 2004 में पत्राचार के जरिए बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को अब विशिष्ट बीटीसी में ट्रेनिंग करने का मौका मिल सकेगा। इस बाबत शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, वर्ष 2004 में पत्राचार के माध्यम से बीएड करने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने विशिष्ट बीटीसी की भर्ती में आवेदन किया था। लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की डबल बेंच की शरण में चले गए थे। उच्च न्यायालय ने इन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल करने के निर्देश दिए थे। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) इस मामले में सुप्रीम कोर्ट चला गया था। वहां भी डबल बेंच के निर्णय को ही स्थित रखने का आदेश हो गया। फिर भी राज्य सरकार ने इन अभ्यर्थियों को न ट्रेनिंग करवाई और न ही काउंसिलिंग। अब उच्च न्यायालय ने अप्रैल-2013 में इन अभ्यर्थियों पर निर्णय लेने केआदेश दिए। उसके बाद एसीईआरटी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया था। जिस पर शासन ने आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पत्राचार के जरिए बीएड करने वालों को विशिष्ट बीटीसी में ट्रेनिंग पाने का मौका मिल सकेगा।

Friday 7 June 2013

uptet news of 08 june 2013


परीक्षा परिणाम देखने के लिए परिक्षार्थी यहां क्लिक करें। दसवीं के परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट http:// upresults.nic.in/ पर भी देखे जा सकते हैं।
हाईस्कूल में भी जमकर बरसे नंबर
- ओवरआल 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, बालिकाएं फिर आगे

- बाराबंकी के आशुतोष मिश्र टापर, बाराबंकी की ही आराधना शुक्ला दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की श्रेया

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली का जादू हाईस्कूल की परीक्षा में भी चल गया। आज हाईस्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम में 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो रिकार्ड है। बालिकाओं ने इसमें भी बाजी मारी है। बालिकाओं का उत्तीर्ण 91.25 प्रतिशत है जबकि 82.87 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं।

प्रदेश शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने दिन में 12:30 बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया बाराबंकी के एससाईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। यहीं के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबी सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले।

ंहाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुल 38,03412 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 22 लाख 54 हजार 792 छात्र तथा 15 लाख 48 हजार 620 छात्राएं थीं।

प्राथमिक स्कूलों में 10,800 सहायक अध्यापकों की तैनाती जुलाई में
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 10,800 सहायक अध्यापकों की तैनाती जुलाई में कर दी जाएगी। इसके लिए मेरिट इसी महीने जारी करते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में दी।
बीएसए ने इस मौके पर शिक्षकों के समायोजन और पदोन्नति की तारीख 30 जून से बढ़ाने की मांग की। बेसिक शिक्षा निदेशालय में बृहस्पतिवार को एडी बेसिक और बीएसए की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान मीना शर्मा, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा के आधार पर रखे जाने वाले 41 हजार अंशकालिक अनुदेशकों को 1 जुलाई से तैनाती दी जाएगी।
जिन आवेदकों की काउंसलिंग 31 मई को हुई है, उसकी सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।

Thursday 6 June 2013

10 th result of up

tet vaitage

tet vaitage

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कल 08 june ko
जाब्यू, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आठ जून को घोषित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव उपेंद्र कुमार ने बताया कि परिषद की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी.एनआईसी.इन समेत यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन, रिजल्ट्स.एनआईसी.इन, यूपी.एनआईसी.इन पर भी छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि एनआईसी की ओर से परीक्षार्थियों को ईमेल के माध्यम से भी परीक्षाफल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

Tuesday 4 June 2013

uptet news of 05 june 2013


अदालत का फैसला- नॉन टेट शिक्षक भर्ती से बाहर हुए
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में नॉन टेट शामिल करने की मांग पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की बृहद पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होना ही चाहिए इसमें छूट नहीं दी जा सकती।
इस तरह अब अब इस फैसले की जद में शिक्षा मित्र भी आ गये हैं। बृहद पीठ ने कहा है कि एनसीटीई की नियमावली और शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद पात्र और योग्य शिक्षकों की ही नियुक्ति की जा सकती है ऐसे में पात्रता परीक्षा से छुट किसी को नहीं दी जा सकती।
फैसले के बाद बृहद बेंच में मामला डबल बेंच में ट्रांसफर कर दिया है|
और ये रहा इन्टरनेट पर मौजूद कोर्ट का आर्डर-
Hon’ble Sunil Ambwani,J.
Hon’ble A.P. Sahi,J.
Hon’ble P.K.S. Baghel,J.
The questions that have been therefore framed by us are answered as follows:-
1. The teacher eligibility test is an essential qualification that has to be possessed by every candidate who seeks appointment as a teacher of elementary education in Classes 1 to 5 as per the notification dated 23.8.2010 which notification is within the powers of the NCTE under Section 23(1) of the 2009 Act.
2. Clause 3(a) of the notification dated 23.8.2010 is an integral part of the notification and cannot be read in isolation so as to exempt such candidates who are described in the said clause to be possessed of qualifications from the teacher eligibility test.
3. We approve of the judgment of the division bench in Prabhakar Singh’s case to the extent of laying down the interpretation of the commencement of recruitment process under Clause 5 of the notification dated 23.8.2010 but we disapprove and overrule the ratio of the said decision in relation to grant of exemption and relaxation from teacher eligibility test to the candidates referred to in Clause 3 (a) of the notification dated 23.8.2010, and consequently, hold that the teacher eligibility test is compulsory for all candidates referred to in Clause 1 and Clause 3 (a).
Let the judgement be accordingly placed before the respective benches for appropriate orders.
Order Date: 31.05.2013
जून में सत्यापन व जुलाई में काउंसलिंग
कानपुर, नगर प्रतिनिधि : प्रदेश के संस्थानों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) के तत्वावधान में हुए एसईई-2013 के सफल अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन जून में प्रस्तावित है जबकि काउंसलिंग जुलाई में होगी।
यूपीटीयू इस बार सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन पहले एवं काउंसलिंग बाद में कराएगा। सूत्रों की मानें तो 28 जून से काउंसलिंग केंद्रों पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में बीटेक, बीफार्मा, एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
इस बार प्रमाण पत्रों का सत्यापन पहले व काउंसलिंग बाद में कराएंगे। जून के अंतिम सप्ताह में प्रमाण पत्र का सत्यापन शुरू हो जाएगा। 6 जून को होने वाली सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी। - दिवाकर यादव, प्रो-वीसी यूपीटीयू
एचबीटीआई से छिन सकती है काउंसलिंग
बीते वर्षो में यूपीटीयू के संस्थानों में हुई काउंसलिंग में एचबीटीआई ने महती भूमिका अदा की है। इस बार संस्थान से काउंसलिंग का कार्य छिन भी सकता है क्योंकि हाल ही में आग लगने से एचबीटीआई का सर्वर रूम जल चुका है। सूत्रों की मानें तो एक बार जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी, इसके बाद फिर उसी जांच कमेटी से जांच करायी जा रही है। यूपीटीयू के प्रो-वीसी श्री यादव ने बताया कि जब तैयारी नहीं पूरी होगी तो अन्य संस्थान से काउंसलिंग करायी जा सकती है। निजी संस्थान के बाबत उन्होंने बताया कि जब प्रदेश में तमाम जगह पर निजी संस्थान काउंसलिंग में शामिल हैं, बस संस्थान में सारी सुविधाएं होनी चाहिए।

Monday 3 June 2013

tet news


 बिना मानदेय शिक्षामित्रों के हवाले चार काम
इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को जून में तीन महत्वपूर्ण कार्यो में लगाया जा रहा है। पर इसके लिए उन्हें कितना मानदेय दिया जाएगा इसकी घोषणा नहीं की गई है। इसबार शिक्षामित्रों को चार से 30 जून तक आर्थिक सर्वेक्षण, सात से 23 जून तक हाउस होल्ड सर्वे और एक से 30 जून तक के लिए मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पल्स पोलियो अभियान का कार्य भी करना है।

 बीकॉम का परिणाम इसी सप्ताह
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीकॉम का परिणाम इसी सप्ताह घोषित करने की तैयारी है। पहले बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा 30 जून तक बीए, बीएससी के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

 एसएससी परीक्षा में पहुंचे आधे आवेदक
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को प्रसार भारती के प्रोग्रामर और ट्रांसमिशन अधिकारी के तमाम पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। एसएससी के मध्यक्षेत्र में महज 48 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इलाहाबाद में 50 फीसदी उपस्थिति रही। एसएससी मध्य क्षेत्र निदेशक जेपी गर्ग के अनुसार लखनऊ में एक अभ्यर्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

यूपी बोर्ड का इंटर का रिजल्ट बुधवार को_____________
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित होगा। इस परीक्षा में 26 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आठ जून को घोषित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा दोपहर 12.30 बजे इलाहाबाद कार्यालय से होगी। उन्होंने बताया कि एनआईसी की ओर से परीक्षार्थियों को ईमेल के माध्यम से भी परीक्षाफल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। पिछले साल की भांति इस साल भी हर जिले के मुख्यालय में स्थित एनआईसी में विद्यालयवार परीक्षाफल उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिषद की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी.एनआईसी.इन, यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन, रिजल्ट्स.एनआईसी.इन, यूपी.एनआईसी.इन पर रिजल्ट देखा जा सकेगा।
बंद हो जाएंगी शिक्षा की दुकानें!___________________
कानपुर, शिक्षा संवाददाता: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का प्रदेश में कक्षा नौ व 11 में अग्रिम पंजीकरण व्यवस्था को ऑनलाइन करने का फैसला धंधेबाज कालेज प्रबंधकों पर भारी पड़ने वाला है। इससे प्रदेश के कई जिलों में चल रही शिक्षा व परीक्षा की कथित दुकानें बंद हो सकती हैं। इससे कालेजों में हड़कंप मचा है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 व 12वीं के परीक्षार्थियों को नौवीं व 11 वीं में अग्रिम पंजीकरण कराने की व्यवस्था चला रहा है। अभी तक प्रधानाचार्यो को छात्र छात्राओं का शुल्क जमा करके सूची बोर्ड को भेजनी होती है। नौवीं की ओएमआर सीट भराई जाती है। इधर कुछ वर्षो से प्रदेश के एक दर्जन जिलों में तमाम निजी कालेजों ने फर्जी छात्र छात्राओं का पंजीकरण कर कमाई का जरिया बना लिया। वे पंजीकरण सूची में छात्रों का ब्योरा तो बदलने का खेल करते ही हैं, पंजीकरण भी समय से नहीं कराते हैं। साल भर प्रवेश व पंजीकरण का खेल चलता रहता है। उदाहरण के लिए बीते सत्र में लगभग 600 कालेजों ने पंजीकरण फार्म तब भेजे जब बोर्ड ने 50-50 रुपये का जुर्माना ठोका। इससे पहले बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा फार्म भरने के बाद 1.05 लाख संदिग्ध पंजीकरण पकड़े। संबंधित कालेजों ने तयशुदा संख्या से अधिक पंजीकरण किए थे। उधर तमाम कालेज क्षमता से अधिक पंजीकरण कर छात्रों को घर बैठे पढ़ाई का मौका देने में जुटे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड ने बीते साल पांच जिलों में ऑनलाइन पंजीकरण किया। इन जिलों में फर्जी पंजीकरण के मामले पकड़ में नहीं आए। प्रदेश के सभी कालेजों में ऑनलाइन पंजीकरण कराने से इन विसंगतियों पर रोक लगना तय है। पंजीकरण में परीक्षार्थी का फोटो, प्रवेश तिथि, पूर्ववर्ती कालेज, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, चयनित विषय समेत कई जानकारियां रहेंगी जिसे भरने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा। तयशुदा तिथि पर बोर्ड की लॉगिन बंद होने के बाद उसे दोबारा नहीं खोला जा सकेगा।
ये भी होंगे लाभ
- किसी और के पंजीकरण नंबर पर दूसरा नहीं दे सकेगा परीक्षा
- समय से पंजीकरण न कराने पर नहीं मिलेगा मौका
-कालेज नहीं बदल सकेंगे किसी परीक्षार्थी का ब्योरा
- बंद हो जाएगी पूरे साल प्रवेश लेते रहने की परंपरा
- परीक्षा तैयारी में बोर्ड को मिलेगी भारी मदद
----------------
बीते सत्र में कुछ जिलों में ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराया था। परिणाम अच्छे मिले। पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू करने ले घपलेबाजी रुकेगी और बोर्ड का समय भी बचेगा।
-उपेंद्र कुमार, सचिव यूपी बोर्ड

छात्रों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद
_____________________रायबरेली, नगर संवाददाता : जिले में इंटर पास कर चुके छात्रों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है। तीन महीने पहले लैपटॉप के फार्मो को भर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सत्यापन कराने के बाद बेवसाइट पर अप लोड कर दिया गया था। योजना से कोई लाभार्थी छात्र वंचित न रहे जाए, इसके लिए फार्मो का फिर से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिले से शासन को भेजे गए 41 कालेजों में से पहले चरण में छह कालेजों के 975 छात्रों को चुना गया है।

जिले के छात्रों को इंटरनेट से जोड़ने और हाईटेक बनाने के प्रदेश सरकार ने इंटर पास छात्रों को लैपटॉप दिए जाने की बात कही थी। समय अवधि अधिक बीतने के छात्र के मन में यह बात खटकने लगी थी कि उन्हें लैपटॉप मिलेगा या नहीं। पिछले कई महीनों से लाभार्थी छात्र लगातार डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काटते हुए नजर आ रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भेजी गई सूची में 41 कालेजों का चुनाव किया गया था। हाल में शासन से भेजे शासनादेश के अनुसार के प्रथम चरण के लिए छह कालेजों को चुना गया है। इनमें से एक कालेज एडेड और बाकी के सरकारी विद्यालय है।

डीआईओएस पन्ना राम का कहना है कि अभी तक छह कालेजों को चुना गया है। इसकी सूचना जल्द कालेजों को भेजने के साथ-साथ चस्पा भी करा दी जाएगी। ताकि लाभार्थी छात्र वंचित न रहे जाए।

इन कालेजों की शासन को भेजी गई थी सूची

एडेड कालेज 4

सरकारी कालेज 6

वित्तविहीन कालेज 31

चयनित हुए कालेज और छात्रों की संख्या

फीरोज गांधी पॉलीटेक्निक कालेज 164

पुरुष आईटीआई 16

महिला आईटीआई 7

इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय 744

राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट 41

राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान तीन

junior teacher vacancy 2013


उच्च प्राथमिक में भर्ती का रास्ता साफ इलाहाबाद।
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 2011 देने के बाद नियुक्ति का इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक कक्षाओं में खाली पड़े विज्ञान,गणित शिक्षकों के पदों पर जल्द ही नियुक्तियां करेगा। इसके लिए सीधी भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय में शासनादेश का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे शासन के पास भेजा जाएगा। इसमें अगर जरूरत हुई तो संशोधन कर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 पद कला और विज्ञान के हैं, जिसमें 14,667 पद कला और 14,667 पद विज्ञान एवं गणित के हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं कला के रिक्त पदों के 50 प्रतिशत पर सीधी भर्ती जिलेवार की जाएगी। नवंबर 2011 में हुए टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर में कुल 519665 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 209789 उत्तीर्ण हुए थे। तभी से ही आवेदक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। खास यह कि इसके लिए टीईटी 2013 में होेने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं पास करने वाले आवेदकों को भी मौका दिया जा रह टीईटी 2013 की परीक्षाएं 27 और 28 जून को हैं। इसके बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। रिक्तियों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा आवेदकों से लिया जाएगा एफिडेविड टीईटी 2011 में विवाद के बाद सारे साक्ष्य पुलिस के पास हैं। पास परीक्षार्थियों के सत्यापन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के पास कोई साक्ष्य नहीं है। ऐसे में प्रक्रिया शुरू होने पर सभी आवेदकों से एफिडेविड लिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि एफिडेविड में आवेदकों को यह लिखना होगा कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सूचनाएं सही हैं। उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई किसी भी तरह की सूचना में कुछ भी गलत हुआ तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशालय में तैयार किया जा रहा शासनादेश का ड्राफ्ट

Sunday 2 June 2013

uptet news of 03 june 2013




जागरण ब्यूरो, लखनऊ : उच्च न्यायालय की पूर्णपीठ ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को भले ही अनिवार्य ठहरा दिया हो लेकिन परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72,825 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की राह में अब भी पेंच फंसा हुआ है। 1परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72,825 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 13 नवंबर 2011 को आयोजित टीईटी से पहले शासन ने यह तय किया था कि शिक्षकों का चयन सिर्फ टीईटी की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। बाद में अखिलेश सरकार ने यह तय किया कि टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी और शिक्षकों का चयन शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा।1सपा सरकार के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। यह मामला हाई कोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठों के सामने लंबित है। गर्मी की छुट्टी के कारण हाई कोर्ट बंद है। लिहाजा इस मामले की सुनवाई जुलाई से पहले नहीं हो पायेगी। इन परिस्थितियों में 72,825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउन्सिलिंग प्रक्रिया के जुलाई से पहले शुरू होने के आसार नहीं हैं।