Ganesh Dixit
साथियों,
आज टी ई टी संघर्ष मोर्चा कि टीम अपने कई साथियों यथा - पवन त्रिपाठी,राकेश यादव,चंद्रशेखर,रोहित शुक्ला,योगेन्द्र सिंह,अनील बागपत,तपेश एटा,हर्वेन्देर,रितेश ओझा आदि के साथ एससीआरटी निदेशक श्री ऍस.वी.सिंह और बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.वी.शर्मा से विभिन्न समस्याओ और शंकाओं के निवारण हेतु मुलाकात की !
श्री ऍस.वी.सिंह ने बताया कि-
1- ओप्बन्धिक काउन्सेलड पात्र अभ्यर्थियों का डाटा लगभग सही हो गया हे,जल्दी ही कूछ दिनों में वेब पर भी दिखने लगेगा !
2- रीप्लेस्ड अभ्यर्थियों को चौथी काउन्सेलिन्ग में अड्जस्ट किया जायेगा !
3- चौथी काउन्सेलिंग तय समय पर ही होगी,ज्यादातर जिलों का डाटा आ चुका हे,शेष का कल तक आ जायेगा !
4-शिक्षामित्रों कि सिट्स चौथी कौंसिलग में जनरल को अलॉट कि जा सकती हें !
इसके बाद सभी ने बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जो कि नियुक्तिपत्र और जाय्निंग का आदेश करेंगे ,उनके अनुसार -
1- जैसे ही उन्हें चयनित लोगों कि लिस्ट मिलेगी वो तुरंत नियुक्तिपत्र और जाय्निंग के आदेश जारी कर देंगे !
2- सबसे पहले 15 जनवरी के आस-पास पहली और दूसरी काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देकर 7 दिनों में जाय्निंग करवायी जायेगी !
3- इसके बाद 30 जनवरी के लगभग तीसरी और चौथी में काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थीयों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा !
मित्रों, कूछ लोग फ़ेसबुक पर मेरे नाम से गलत संदेश प्रसारित कर अफवाह फैला रहे हे,आप सभी इन अफवाहों से सतर्क और सजग रहें,मेरे नाम से उडाई जा रही मनगढ़ंत खबरों और अफवाहों से मेरा कोई सम्बन्ध नहीँ हे,जो भी संदेश होगा वह आपको इस अकाउंट से मिलता रहेगा !
सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर के आशीर्वाद के साथ सर्वदा विजेता रहे हें और रहेंगे! ! हमारे विरोधी सदैव से ईश्वर के कोपभाजन बनते रहे हें और आगे भी होंगे,
आप अजेय हो और रहोगे,यह आपका दम्भ नहीँ,सत्य और न्याय कि शक्ति हे !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी !
अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड
अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड
आगरा वरिष्ठ संवाददाता
केंद्र सरकार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई व्यवस्था पर विचार कर रही है। इसके तहत स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही बीएड करने का मौका मिल सकता है। इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएट के विद्याथी एमएड कर सकेंगे। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू हो सकती है। सोमवार को ताज रोड स्थित होटल ताज रिजॉट में आयोजित प्रेस वाता में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी।केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में शिक्षकों की कमी दूर करना चाहते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।
इसके तहत बीएड और एमएड की पढ़ाई स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के साथ कराई जा सकती है। इससे स्कूलों को कम उम्र के ऊजावान शिक्षक मिलेंगे जो कि राष्ट्र के लिए शिक्षित नई पीढ़ी तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे। इस प्रस्ताव से जुड़ी सभी संभावनाओं पर विचार किया जा चुका है। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू की जा सकती है। जल्द ही इस नीतिगत फैसले की घोषणा कर दी जाएगी। यह निर्णय देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा।
पांच साल में एमए-एमएड :
नई व्यवस्था लागू होने पर पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्र अब मात्र पांच साल में एमए-एमएड कर सकेंगे। अभी तक इस स्तर की डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को न्यूनतम नौ साल का समय लग जाता है।
यूनिवर्सिटी का बड़ा ऑपरेशन होगा
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की बदहाली को लेकर पूछे गए सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चिंता न करें, जल्द ही बड़ा ऑपरेशन होगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर संबंधित पक्षों से बात हो चुकी है। तीन महीने के अंदर यदि यूनिवर्सिटी के हाल-चाल नहीं सुधरे तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
इस तरह होगी व्यवस्था
मसलन कोई छात्र बीए में प्रवेश लेता है। इसी दौरान वह बीएड की प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है। छात्र बीए में अध्ययनरत होते हुए भी बीएड में प्रवेश लेने का पात्र हो जाएगा। यदि छात्र ने बीए के दूसरे साल में बीएड में एडमीशन लिया है तो उसके दो कीमती साल बच जाएंगे। यह स्थिति बीएससी, बीकॉम सहित अन्य स्ट्रीम पर भी लागू होगी। इसी प्रकार एमए की पढ़ाई के दौरान ही छात्र को एमएड करने का मौका रहेगा।
इनका कहना है
एक साथ दो कोर्स करने की अनुमति की प्रक्रिया कुछ मुश्किल नजर आ रही है। फिर भी यदि अमल में आती है तो इससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा। उनका कीमती समय बचेगा।डॉ. मनोज रावत, प्राचार्य, आगरा कॉलेज
बीटीसी-2012 के 22 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट 25 के बाद : बीटीसी-2011 की भर्ती प्रक्रिया में हो सकते है शामिल Posted: 29 Dec 2014 09:15 PM PST इलाहाबाद। बीटीसी-2012 के करीब 22 हजार अभ्यर्थियों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी माह के पहले हफ्ते से शुरू होकर 10 जनवरी तक संपन्न होने जा रही है। इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट 25 जनवरी के बाद घोषित किये जाने की तैयारियां है। यह रिजल्ट घोषित होने के बाद बीटीसी-2012 के अभ्यर्थी बीटीसी-2011 की चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। वहीं बीटीस के कई अन्य सत्रों की भी परीक्षाएं होने जा रही है जिसका रिजल्ट 25 जनवरी के बाद घोषित होगा। इसकी तैयारियां सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में... |
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : जनवरी के दूसरे हफ्ते से नियुक्ति पत्र की उम्मीद, तीन दर्जन जिलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पात्र अभ्यर्थियों की सूची भेजी Posted: 29 Dec 2014 09:05 PM PST प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भती में जनवरी के दूसरे हफ्ते से नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की उम्मीद है। लगभग तीन दजन जिलों ने सुप्रीम कोट के आदेशों के मुताबिक पात्र अभ्यथियों की सूची भेज दी है। बाकी के जिलों से 30 दिसम्बर की शाम तक सूची मांगी गई है। इसके बाद ये सूची एनआईसी को सौंपी जाएगी। एनआईसी जब इस ब्यौरे को पास करेगा, इसके बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये काम 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, अभी तक... |
छठी काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे बीस गुना अभ्यर्थी : छठवीं काउंसलिंग सात एवं आठ जनवरी को; मेरिट सूची तीन जनवरी तक प्रकाशित करने को कहा गया Posted: 29 Dec 2014 08:21 PM PST आधिकारिक आदेश देखने पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाएँ! जूनियर विज्ञान गणित सीधी शिक्षक भर्ती की छठी काउंसलिंग 7 और 8 जनवरी को होने का आदेश जारी 20 गुना बुलाने की है तैयारी 3 जनवरी को जारी होगी मेरिट सूची इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में 29334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए छठवीं काउंसलिंग सात एवं आठ जनवरी को कराई जाएगी। परिषद ने पांचवीं काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष बीस गुना अभ्यर्थियों का चुनाव करके इसकी सूची तीन जनवरी तक प्रकाशित करने... |
ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे बीएड : मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रस्ताव; हरी झंडी मिलने पर अगले सत्र से सुविधा Posted: 29 Dec 2014 08:48 PM PST ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे बीएड मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रस्ताव हरी झंडी मिलने पर अगले सत्र से सुविधाआगरा (ब्यूरो)। देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही नया रास्ता निकालने जा रहा है। इसके लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एमएड करने की सुविधा देने के प्रस्ताव को हरी झंडी देने की तैयारी है।सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि... |
कर्पूरी ठाकुर की जयंती(24 जनवरी) पर अवकाश घोषित : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन पर भी होगी छुट्टी Posted: 29 Dec 2014 09:04 PM PST लखनऊ : प्रदेश सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के जन्मदिन पर भी छुट्टी घोषित करने की तैयारी है। दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी नेता कपरूरी ठाकुर को बिहार में पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने का श्रेय जाता है। वह वर्ष 1970-71 और 1977-79 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री रहे। सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव अर्चना अग्रवाल द्वारा कपरूरी ठाकुर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का... |
सहायता प्राप्त बेसिक स्कूलों में भर्तियों का रास्ता साफ : शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश होगा जारी; भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल Posted: 29 Dec 2014 08:23 PM PST जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती में शासन का कोई दखल नहीं होगा। भर्ती का पूरा अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास होगा। लेकिन वह बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति से ही इसे पूरा करेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिक्त पदों पर ... |
तैंतालिस डायट की लापरवाही से प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंसी : नामों का मिलान कराने के काम में विलंब होने की आशंका Posted: 29 Dec 2014 08:25 PM PST प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : लखनऊ समेत 43 जिलों ने नहीं भेजे पात्रों के नाम उच्चस्तरीय बैठक में बनी सहमति शासनादेश जल्द खबर साभार : अमर उजाला लखनऊ : तैंतालिस जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही से 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है। ऐसे में एनआइसी को पात्रों की सूची भेजकर ऑनलाइन नामों का मिलान कराने के काम में विलंब होने की आशंका है। एनआइसी से पुष्टि होने के बाद जिलेवार प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची भेजते हुए नियुक्ति पत्र देने का ... |
आफिस से निकलकर स्कूलों में जाएं अफसर : वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश Posted: 29 Dec 2014 07:24 PM PST लखनऊ : मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बदहाल सरकारी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अफसरों को अल्टीमेटम दिया है। मुख्य सचिव ने अफसरों को कार्यालय से लेकर निकलकर स्कूलों तक जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले की विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी राजशेखर के अलावा मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने प्राथमिक शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अफसरों को नियमित निरीक्षण करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि... |
कड़ाके की ठंड में भी खुले हैं आंगनबाड़ी केंद्र : नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए ऐसी भीषण ठंड में नहीं हुआ कोई आदेश, जिला प्रशासन भी चुप Posted: 29 Dec 2014 09:12 PM PST खबर साभार : हिन्दुस्तान Enter Your E-MAIL for Free Updates : |