You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Sunday, 4 January 2015

TET NEWS UPDATE

TET NEWS UPDATE

Posted: 04 Jan 2015 11:01 AM PST

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

बेसिक स्कूलों में शिक्षिकों की नियुक्ति के मानक बदलेंगे : प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में होगी 3-3 शिक्षिकों की अनिवार्यता

Posted: 04 Jan 2015 09:38 AM PST

.... खबर साभार : दैनिक जागरणEnter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

शिक्षामित्र बीटीसी द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जनपदवार देखें व डाउनलोड करें।

Posted: 04 Jan 2015 09:49 AM PST

Result Shikshamitra B.T.C. Exam- Dec,2014परिणाम देखने के लिये संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करें। 1. AGRA 2. ALIGARH 3. BADAUN 4. BAREILY 5. GAZIPUR 6. SONBHADRA 7. BHADOHI 8. BALLIA 9. AZAMGARH 10. GORKHPUR 11. KUSHI NAGAR 12. BASTI 13. MAHARAJGANJ 14. SANT KABIR NAGAR 15. SIDDHARTH NAGAR 16. FAIZABAD 17. MAU 18. AMBEDKAR NAGAR 19. SULTAN PUR 20. BARABANKI 21. GONDA 22. BALRAMPUR 23. BAHRAICH 24. SHRAVASTI 25. CHITRAKOOT 26. BANDA 27. MAHOBA 28. HAMIRPUR 29. ...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

बीएड में 50% तो भी कर सकेंगे एमएड : एनसीटीई ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदली

Posted: 03 Jan 2015 08:40 PM PST

लखनऊ। अब, बीएड में 50 फीसदी अंक पाने वालों को भी एमएड में दाखिला लेने का मौका मिल सकेगा। अभी तक 55 फीसदी अंक पाने वालों को ही इसमें दाखिले का मौका दिया जाता था। इसी तरह, एससी, एसटी छात्रों को भी न्यूनतम अर्हता के अंक प्रतिशत में पांच फीसदी की छूट मिलेगी। नेशनल काउंसिल फर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदल दी है। एनसीटीई की नई नियमावली शैक्षिक सत्र 2015-16 से लागू होगी। साथ ही बीटीसी और बीएलएड करने वालों को भी एमएड की पढ़ाई का विकल्प दे दिया है। खबर साभार : हिन्दुस्तानEnter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेशों को ऑनलाइन जारी व अपलोड किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति

Posted: 03 Jan 2015 06:56 PM PST

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेशों को ऑनलाइन जारी व अपलोड किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

प्रशिक्षु चयन भर्ती 2011 के संबंध में 6 - 7 जनवरी को SCERT द्वारा सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों की अहम बैठक

Posted: 03 Jan 2015 10:37 PM PST

72825 शिक्षकों की भर्ती : नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर छह, सात को बैठक लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के सिलसिले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक ने छह और सात जनवरी को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों की बैठक बुलाई है।  प्रदेश के आधे जिलों की बैठक छह और बाकी आधे की सात जनवरी को होगी। बैठक में अधिकारियों को बताया जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के मद्देनजर अभ्यर्थियों को किस आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किये जाने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चयनित अभ्यर्थियों को छह हफ्ते में नियुक्ति पत्र जारी करने का अंतरिम आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि टीईटी 2011 में 70 प्रतिशत अंक पाने वाले सामान्य...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता : प्राप्तियाँ और चुनौतियाँ ; विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 18 -19 फरवरी को सीमैट द्वारा इलाहाबाद में

Posted: 03 Jan 2015 08:24 PM PST

National Seminor On Quality in Elementary Education Achievement and Challenges 18-19 February 2015 @ SIEMAT, Allahabadप्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता : प्राप्तियाँ और चुनौतियाँ  विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 18 -19 फरवरी को सीमैट द्वारा इलाहाबाद में Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

जूनियर विज्ञान गणित सीधी भर्ती के अंतर्गत छठी काउंसलिंग हेतु जनपदवार मेरिट कटऑफ सूचियाँ (अधिकांश जनपद शामिल ) : देखें या डाउनलोड करें

Posted: 03 Jan 2015 02:40 AM PST

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नहीं होगा नया पाठ्यक्रम : हिंदी मीडियम वाली किताबें ही इंग्लिश मीडियम में होगीं ट्रांसलेट

Posted: 02 Jan 2015 08:53 PM PST

लखनऊ।  इंग्लिश मीडियम के सरकारी स्कूलों का सिलेबस अलग नहीं होगा। फिलहाल हिंदी मीडियम वाली किताबें ही ट्रांसलेट करके इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई जाएंगीं। इसकी वजह यह भी है कि इसी अप्रैल से नया सत्र शुरू करना है और इतनी जल्दी नया पाठ्यक्रम तैयार करके किताबें नहीं छपवाई जा सकतीं। शिक्षा विभाग के अफसरों और विशेषज्ञों की सहमति के बाद यह भी राय बनी है कि बोर्ड तो एक ही है। ऐसे में पाठ्यक्रम में बहुत बदलाव करना ठीक नहीं रहेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने भी कहा कि किताबों के कंटेंट में कोई बहुत बदलाव संभव नहीं है। प्रदेश सरकार ने नए सत्र से इंगलिश मीडियम सरकारी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। खबर साभार : नवभारत टाइम्सEnter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

बीटीसी-2012 के प्रशिक्षुओं ने भेजा ज्ञापन : आयु गणना की वजह से भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाने पर जताई नाराजगी

Posted: 02 Jan 2015 08:35 PM PST

लखनऊ। बीटीसी-2012 बैच के दर्जनों अभ्यर्थियों प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल पाने होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 2012 बीटीसी प्रशिक्षुओं में से हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं जो आयु गणना की वजह से इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी आयु गणना 1 जुलाइ 2014 से की जा रही है। जबकि उनका प्रशिक्षण 14 जनवरी को पूरा होगा। विमल चंद्र सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को ज्ञापन भेजा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पूर्व जो भी भर्ती प्रक्रिया हुई उसमें आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया गया। उन्होंने मांग की है कि प्राथमिक विद्यालयों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में भी आयु गणना प्रशिक्षण पूर्ण होने यानी जनवरी...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

तीन महीने में कैसे छपेंगी 10 करोड़ किताबें : एक अप्रैल से शुरू होना है नया शैक्षिक सत्र

Posted: 02 Jan 2015 08:18 PM PST

  अब तक नहीं शुरू हुई किताब छापने की प्रक्रिया    चार से पांच महीने का लगता है समय  लखनऊ। तीन महीने से भी कम समय और करीब 10 करोड़ किताबें छापने का लक्ष्य। उसके लिए भी अब तक कोई शासनादेश तक नहीं जारी हुआ। जी हां, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क किताबों के छापने की प्रक्रिया कुछ ऐसी ही चल रही है। यह स्थिति तब है जबकि खुद राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया है। लेकिन शासन ने अब तक किताबें छापने के लिए शासनादेश भी नहीं जारी किया। इसको लेकर अफसर भी परेशान हैं।सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं माध्यमिक विद्यालयों, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय एडेड स्कूल तथा मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

पहली जनवरी 2015 से डीए में हो सकती है छह फीसद की वृद्धि!

Posted: 02 Jan 2015 09:02 PM PST

इलाहाबाद : पहली जनवरी 2015 से महंगाई भत्ता (डीए) में छह प्रतिशत वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए बढ़कर 113 फीसद पर पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 113 प्रतिशत हो जाएगी।  महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में वर्षो से सटीक गणना करने वाले एजीयूपी के पूर्व कर्मचारी नेता हरिशंकर तिवारी ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जनवरी 2014 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 237अंक, फरवरी में 238 अंक, मार्च में 239 अंक, अप्रैल में 242 अंक, मई में 244 अंक, जून में 246 अंक, जुलाई में 252 अंक, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में 253-253 अंक रहा है। दिसंबर में भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (काल्पनिक) 253 अंक रहा। हालांकि, दिसंबर महीने का सूचकांक स्थिर रहने की पूरी उम्मीद है। इस तरह 12 महीने का कुल योग 2963 अंक रहा है जिसका औसत 246.92...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

जल्दी तय होगी चौथी काउंसिलिंग की तारीख : तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद अभी 18 हजार पद खाली

Posted: 02 Jan 2015 07:15 PM PST

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग जल्द आयोजित किये जाने की संभावना है। तैयारियों में कमी के चलते दो जनवरी से चौथे चरण की काउंसिलिंग को एन वक्त पर गुरुवार को स्थगित कर दिया गया था। तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद अभी 18 हजार पद खाली हैं।  चौथे चरण की काउंसिलिंग की तारीख काफी पहले तय हो गई थीं लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को तीन चरणों की काउंसिलिंग से जुड़ा ब्योरा काफी देर से उपलब्ध कराया। एससीईआरटी ने आगरा, महोबा और गौतम बुद्ध नगर जिलों का डाटा तो एनआइसी को गुरुवार को ही मुहैया कराया। इस ब्योरे के आधार पर चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट आफ सूची तैयार करने में एनआइसी को डाटा प्रोसेसिंग में समय लगता। ऐसे में एससीईआरटी के लिए दो जनवरी से सभी जिला...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 1029 पदों पर होंगी भर्तियां : विज्ञापन जारी, राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के कर्मियों की नियुक्ति होगी

Posted: 03 Jan 2015 01:21 AM PST

लखनऊ। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत करने के लिए भर्तियां करने जा रही है। सूबे के 41 जिलों के 468 ब्लॉकों में यह भर्तियां की जाएंगी। सरकार ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के कर्मियों की नियुक्ति की जाएंगी। वाह्य सहायतित आईसीडीएस सिस्टम स्ट्रेंथनिंग एंड न्यूट्रीशियन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (स्निप) के लिए होने वाली इन नियुक्तियों के लिए प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। सरकार ने कुल 1029 पदों पर भर्तियां करने की इजाजत दी है। यह सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। इसमें राज्य स्तर पर जहां सलाहकार रखे जाएंगे वहीं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक समन्वयक परियोजना सहायक की नियुक्तियां की जाएंगी। इन कर्मियों को प्रतिमाह 8 से 60 हजार रुपये तक का नियत वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट (www.icdsup.nic.in)...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

 

 

 

No comments:

Post a Comment