UPTET NEWS 03 JANUARY 2015
UPTET- Good morning friends. 1. 39 jilo ke diet prachary aur BSA ki niukati patra ke liye meeting 6 ko any Jilo ki 7 ko. Sambhavtah 7 ko hi shasan Niyukti Patra ke liye sampurn disha nirdesh de dega. Have a nice day 2. Hi friends scert latest news 6 aur 7 ko niyukti patra ke liye Lucknow me meeting hogi. Niyuti Patr 12 ke aas pas batna shuru ho jayega. मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत घटित होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST Enter Your E-MAIL for Free Updates : |
उम्मीद 2015 : दूर होगी तंगी, जल्द मिलेगी नियुक्ति Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST नए साल में उम्मीद शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वालों को रुका वेतन मिलेगा।कोर्ट के आदेश पर गणित-विज्ञान अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल सकता है।राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षकों की कमी दूर होने की उम्मीद।एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नई पेंशन योजना में शामिल करने की कार्रवाई पूरी होगी। यह रहेगी चुनौती72825 शिक्षक भर्ती को पूरी करना बड़ी चुनौती है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 70 प्रतिशत अंक पाने वालों को भर्ती में शामिल करने का निर्देश दिया है।भाषा शिक्षकों की भर्ती कराना आसान नहीं है। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वालों को वेतन देना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि हाईकोर्ट ने इसमें टीईटी अनिवार्य कर दिया है।एलटी ग्रेड की भर्ती पारदर्शी तरीके से पूरा करना बड़ी चुनौती है। इलाहाबाद : नूतन वर्ष की नव किरणों शिक्षा और शिक्षकों के लिए नई उम्मीदें लेकर आई हैं। इस वर्ष... |
समायोजन व वेतन वृद्धि की मांग पर विशेष शिक्षकों ने दिया धरना : तीन मांगें पूरी करने का मिला आश्वासन Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST लखनऊ। निज संवाददाता उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर निशातगंज स्थित विद्या भवन में धरना दिया। धरने में विशेष शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा शिक्षा मित्रों की भांति संविदा पर पढ़ा रहे विशेष शिक्षकों का भी समायोजन किया जाए। विशेष शिक्षक ऐसे बच्चों का पढ़ाते हैं जो सामान्य बच्चों की तरह नहीं होते। मूक-बघिर या मानसिक रूप से कमजोर (विशेष बच्चों) को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्यरत संविदा शिक्षकों को मात्र दस हजार रुपए का मानदेय मिलता है जो बहुत ही कम है। बकौल शुक्ला जब तक विनियमितीकरण् नहीं होता रिजवी समिति की अनुशंसा के अनुसार वेतन दिया जाए। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने शुक्ला की मांगों का समर्थन किया। धरने में सुशील पाण्डेय, सर्वेद्र कुमार बाजपेई,संतोष कुमार ,नवीन वर्मा, रोली शुक्ला सहित काफी... |
17 अप्रैल को होगा चंद्रशेखर की जयंती का सार्वजनिक अवकाश : जन्मतिथि को लेकर भ्रम हुआ दूर Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST ... खबर साभार : दैनिक जागरण Enter Your E-MAIL for Free Updates : |
दस फरवरी से भरे जाएंगे बीएड प्रवेश फार्म : परीक्षा 20 से 25 अप्रैल के बीच Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST लखनऊ : राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 कराने की कवायद शुरू हो गयी है। प्रवेश फार्म दस फरवरी से दस मार्च तक भरे जा सकेंगे और परीक्षा बीस से 25 अप्रैल के बीच करायी जा सकती है। बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एक बार फिर लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली मिली है। पिछले साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को इसका जिम्मा दिया गया था। राज्य सरकार की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश मिलते ही विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। कुलसचिव देवेंद्र पांडेय को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। देवेंद्र पांडेय का कहना है कि प्रवेश परीक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर ही करायी जाएगी। कुलसचिव का कहना है कि शासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही इस बारे में कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। माना जा रहा है कि विवि ने परीक्षाओं के संबंध में जो प्रस्ताव शासन को... |
72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग स्थगित : एससीईआरटी (SCERT) बाद में जारी करेगी तिथि Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग स्थगितएससीईआरटी बाद में जारी करेगी तिथि लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की 2 से 12 जनवरी तक प्रस्तावित चौथी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस पर अब बाद में निर्णय किया जाएगा। जानकारों की मानें तो तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बाद चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा। वहीं, एससीईआरटी ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों की सूची सौंप दी है। एनआईसी से पात्रों का ऑनलाइन मिलान के बाद नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सामान्य... |
सर्वशिक्षा अभियान (SSA) के संविदा शिक्षकों और कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय : राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने दी सहमति Posted: 03 Jan 2015 09:11 AM PST सर्वशिक्षा के संविदा शिक्षकों और कर्मियों का बढ़ेगा मानदेयसर्वशिक्षा अभियान में रखे गए उर्दू के अंशकालिक शिक्षक हों या कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अंशकालिक शिक्षक, इनके मानदेय की खामियां दूर करते हुए इसे बढ़ाया जाएगा। इसी तरह जिलों में रखे गए मैनेजमेंट एजुकेशनल सिस्टम इंचार्ज तथा कंप्यूटर ऑपरेटर व लिपिकों के मानदेय का अंतर भी समाप्त किया जाएगा। सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सहमति देते हुए समिति बनाकर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत उर्दू के पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षक रखे गए हैं। केंद्र सरकार पहले इनको मानदेय देने के लिए एकमुश्त पैसा देती थी और परियोजना निदेशालय मानदेय अपने हिसाब से तय करता था। इसके आधार पर शिक्षकों को 12,000 रुपये दिया जाता था। केंद्र ने विगत वर्ष... |
No comments:
Post a Comment