You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Tuesday, 21 May 2013

uptet 21 may 2013




-Aaj shaam tak ho sakti hai lekhpal bharti ki ghoshna hindustaan lucknow

टीजीटी-पीजीटी व प्रधानाचार्य के तीन हजार पदों पर नियुक्ति शीघ्र
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी, पीजीटी और प्रधानाचायरे के रिक्त करीब तीन हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए माह के अन्तिम हफ्तें में विज्ञापन जारी करने जा रहा है। जिससे कि अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए समय रहते आवेदन कर सके। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 30 जून 2014 तक टीजीटी, पीजीटी और प्रधानाचायरे के रिक्त होने वाले पदों का अधियाचन दें जिससे कि समय रहते विज्ञापित करके उन पदों पर नियुक्ति की जा सके और शिक्षण कार्य प्रभावित न होने पाये।
टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार दो वर्ष से प्रतीक्षित टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। चयन बोर्ड लिखित परीक्षा तीन चरणों में 14, 21 एवं 28 जुलाई को कराएगा। परीक्षा प्रदेश के 11 मंडलों में होगी।
टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए पदों की घोषणा 2011-12 में की गई थी। 2012 में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा एवं उनके साथियों के विवाद में घिर जाने के बाद सरकार ने सभी प्रकार की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए पदों की घोषणा 2011-12 में की गई थी। 2012 में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा एवं उनके साथियों के विवाद में घिर जाने के बाद सरकार ने सभी प्रकार की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
टीजीटी के 14 एवं पीजीटी के 21 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा केन्द्रों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। चयन बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को लोक सेवा आयोग की लोवर सबार्डिनेट परीक्षा है, इस तिथि को लोक सेवा आयोग से आगे बढ़ाने की अपील की गई है। यदि आयोग की परीक्षा तिथि नहीं बदली तो चयन बोर्ड 28 की परीक्षा चार अगस्त को कराएगा।

No comments:

Post a Comment