B.Ed का Result घोषित, आजमगढ़ का संतोष टॉपर
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 में आजमगढ़ के संतोष यादव ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में यादव को 400 में से 301 अंक मिले हैं। वाराणसी के अतुल कुमार सिंह को द्वितीय तथा इलाहाबाद के जंगबहादुर सिंह को तृतीय स्थान मिला है। मेरिट सूची में प्रथम 36 स्थान पुरुषों ने हासिल किए हैं। जबकि सामान्य मेरिट में 37वें नंबर पर आई देवरिया की दिव्या श्रीवास्तव को महिला वर्ग में प्रथम स्थान मिला है।
प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अधीन संचालित बीएड के 1098 केंद्रों की 1,20,811 सीटों पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयोजन में 24 अप्रैल 2013 को 689 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को सायं 4:40 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय से परीक्षा समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने घोषित किया। प्रो. दुबे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 378012 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। उनमें 18387 परीक्षार्थी प्रथम प्रश्न पत्र व 18570 द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शेष की रैंकिंग प्राप्तांक के आधार पर घोषित कर दी गई है।
ऐसे देखें परिणाम: परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी www.upresult.nic.in संबंधित लिंक पर क्लिक करें। वहां वांछित स्थान पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन नंबर दर्ज कर परिणाम देखा जा सकता है। परीक्षार्थी यहां सामान्य सूची में अपनी रैंकिंग, भारांक आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये हैं मेधावी:
सामान्य सूची
प्रथम- संतोष यादव – आजमगढ़- 301 – अनुक्रमांक – 35020686
द्वितीय- अतुल कुमार सिंह-वाराणसी- 300.7 -
तृतीय – जंग बहादुर सिंह- इलाहाबाद – 300.3
(सभी कला वर्ग से)
-महिला वर्ग–
प्रथम- दिव्या श्रीवास्तव- देवरिया- 279.67 -सामान्य सूची में स्थान -37 -अनुक्रमांक – 35002499
——————
द्वितीय- सुशीला यादव- जौनपुर – 279.3 – सामान्य सूची में स्थान -38
तृतीय -अंकिता गुप्ता -बांदा – 278.37 – सामान्य सूची में स्थान -43
(सभी कला वर्ग से)
अतुल और सुशीला होते अव्वल
बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम में खास बात देखने को यह मिली कि सामान्य सूची में प्रथम आए संतोष और महिला सूची में अव्वल रहीं दिव्या दोनों ने 15 अंकों का भारांक प्राप्त किया है, जबकि सामान्य व महिला वर्ग की सूचियों में द्वितीय रहे अभ्यर्थियों का कोई अतिरिक्त अंक (भारांक) नहीं है। ऐसे में बिना भारांक के एक ओर जहां संतोष यादव के 287 अंक और दिव्या के 264.67 अंक होते। ऐसे में मेधा सूची में अतुल सिंह और सुशीला यादव प्रथम घोषित किए जाते।
क्या है भारांक
अतिरिक्त प्रमाण पत्र जिनके लिए अलग से नंबर दिए जाते हैं। जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद आदि।
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 में आजमगढ़ के संतोष यादव ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में यादव को 400 में से 301 अंक मिले हैं। वाराणसी के अतुल कुमार सिंह को द्वितीय तथा इलाहाबाद के जंगबहादुर सिंह को तृतीय स्थान मिला है। मेरिट सूची में प्रथम 36 स्थान पुरुषों ने हासिल किए हैं। जबकि सामान्य मेरिट में 37वें नंबर पर आई देवरिया की दिव्या श्रीवास्तव को महिला वर्ग में प्रथम स्थान मिला है।
प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अधीन संचालित बीएड के 1098 केंद्रों की 1,20,811 सीटों पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयोजन में 24 अप्रैल 2013 को 689 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को सायं 4:40 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय से परीक्षा समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने घोषित किया। प्रो. दुबे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 378012 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। उनमें 18387 परीक्षार्थी प्रथम प्रश्न पत्र व 18570 द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शेष की रैंकिंग प्राप्तांक के आधार पर घोषित कर दी गई है।
ऐसे देखें परिणाम: परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी www.upresult.nic.in संबंधित लिंक पर क्लिक करें। वहां वांछित स्थान पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन नंबर दर्ज कर परिणाम देखा जा सकता है। परीक्षार्थी यहां सामान्य सूची में अपनी रैंकिंग, भारांक आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये हैं मेधावी:
सामान्य सूची
प्रथम- संतोष यादव – आजमगढ़- 301 – अनुक्रमांक – 35020686
द्वितीय- अतुल कुमार सिंह-वाराणसी- 300.7 -
तृतीय – जंग बहादुर सिंह- इलाहाबाद – 300.3
(सभी कला वर्ग से)
-महिला वर्ग–
प्रथम- दिव्या श्रीवास्तव- देवरिया- 279.67 -सामान्य सूची में स्थान -37 -अनुक्रमांक – 35002499
——————
द्वितीय- सुशीला यादव- जौनपुर – 279.3 – सामान्य सूची में स्थान -38
तृतीय -अंकिता गुप्ता -बांदा – 278.37 – सामान्य सूची में स्थान -43
(सभी कला वर्ग से)
अतुल और सुशीला होते अव्वल
बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम में खास बात देखने को यह मिली कि सामान्य सूची में प्रथम आए संतोष और महिला सूची में अव्वल रहीं दिव्या दोनों ने 15 अंकों का भारांक प्राप्त किया है, जबकि सामान्य व महिला वर्ग की सूचियों में द्वितीय रहे अभ्यर्थियों का कोई अतिरिक्त अंक (भारांक) नहीं है। ऐसे में बिना भारांक के एक ओर जहां संतोष यादव के 287 अंक और दिव्या के 264.67 अंक होते। ऐसे में मेधा सूची में अतुल सिंह और सुशीला यादव प्रथम घोषित किए जाते।
क्या है भारांक
अतिरिक्त प्रमाण पत्र जिनके लिए अलग से नंबर दिए जाते हैं। जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद आदि।
HPSSSB Hamirpur Recruitment May 2013 Himachal Pradesh Subordinate Services Selection Board
Post Name : Maintenance Supervisor, Jr Engineer, Scientific Assistant, Teachers TGT, and other posts
Qualification : Matriculation with Physics, Chemistry,
Science B.A/ B.Com/ B.Sc Teacher Senior Secondary School (+2),
Bachelor’s Degree in Physical Education, B.A or Master Degree in Fine
Arts/ Visual Arts Eligibility Test (PET) For post wise details refer to
the Notification.
Age Limit : 18-45 years as on 01-01-2013
Application Fee : Rs.320/- for General Category and Rs.110/- for reserved categories.
UTKAL GRAMEEN BANK June 2013 Last Date for Online Registration 07-06-2013
Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
(A Govt. of India undertaking)
(Sponsored by Govt. of India, Govt. of
Odisha and State Bank of India)
Head Office, Bolangir - 767001
Utkal Grameen Bank invites applications from Indian citizens, for the post of Officer in Middle
Management Grade (Scale-II), Officer in Junior Management (Scale-I) Cadre and Office
Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have appeared at the Common Written
Examination for RRBs conducted by IBPS in September 2012 and declared qualified
Payment of Application Fees 23-05-2013 to 07-06-2013
Opening date for Online Registration 23-05-2013
Last Date for Online Registration 07-06-2013
Utkal Gramya Bank Recruitment 2013 vacancy details; Number of vacancies:
282; Name of posts: 1. Officer Scale I - 68 vacancies; 2. Officer Scale
II - 40 vacancies; 3. Office Assistant - 174 vacancies
Age Limit: 1. For Officer Scale -II posts : Candidates age must be
between 21 yrs to 32 yrs.; 2. For Officer Scale - I and Office Assistant
posts : Age must be between 18 yrs to 28 yrs.
Educational Qualification: Candidates should have Degree in relevant
discipline or have done MBA/CA as per post from Reputed University.
Pay Scale: 1. Officer Scale II - 19400-28100/-; 2. Officer Scale I - 14500-25700/-; 3. Office Assistant - 7200-19300/-
Application Fee:1. Candidates would be required to pay Rs. 100 which
have to be deposited through CBS from any branch of RRB. 2.
SC/ST/PWD/EXSM Candidates need to pay Rs. 20/-.
No comments:
Post a Comment