You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Thursday 21 March 2013

Shikshamitra will be permament in january 2014


Shikshamitra will be permament in january 2014
सन 2014 के जनवरी महीने में 60 हजार शिक्षामित्र स्थायी बनेंगे--
tet news of up, today news of tet, tet blog there are a lot of information about tet of uttar pradesh
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : दूरस्थ शिक्षा के जरिये दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के चौथे सेमेस्टर के 60,000 स्नातक शिक्षामित्रों के पहले बैच को स्थायी शिक्षक के रूप में जनवरी 2014 में समायोजित किया जाएगा। वहीं बीटीसी प्रशिक्षण के दूसरे सेमेस्टर के 64,000 स्नातक शिक्षामित्रों को दिसंबर 2014 तक समायोजित करने की योजना है।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने गुरुवार को विधान परिषद में भाजपा के हृदय नारायण दीक्षित की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 46,000 शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिसंबर 2013 से शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से 5000 रुपये प्रति माह करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment