You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Friday 26 December 2014

TET NEWS

45 से 50 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भी होगी भर्ती

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

जनवरी में ही प्रशिक्षु शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर को प्रदेश सरकार को टीईटी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सामान्य और 65 से अधिक आरक्षितवर्ग के अभ्यर्थियों को डेढ़ महीने में नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में काउंसिलिंग कराने वाले 45 से 50 हजार के बीच अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार नियुक्ति पाने के योग्य हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई डेढ़ महीने की समय  सीमा जनवरी में समाप्त हो जाएगी। लिहाजा 31 जनवरी से पहले नियुक्ति पत्र जारी होने कीउम्मीद है।

 

प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के संबंध में विज्ञप्ति

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

1- प्रशिक्षण जनपद हेतु भरा गया आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों मे काउंसिलिंग हेतु मान्य होगा। प्रत्येक जनपद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है। 2- अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई 2014 की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी। 3- चयन/नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 अद्यतन संशोधित के आधार पर सम्पादित की जायेगी।

 

अंशकालिक अनुदेशकों के चयन व तैनाती के सम्बन्ध में शासनादेश : 11,000 अनुदेशकों की भर्तियों की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2015

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

अंशकालिक अनुदेशकोण के चयन व तैनाती के सम्बन्ध में शासनादेश बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती में कब क्याजिलेवार विज्ञापन - 31 दिसंबर शुल्क की अंतिम तिथि - 27 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जनवरी ऑनलाइन त्रुटि सुधार सकेंगे1- 6 फरवरी मेरिट जारी होगी - 2 मार्च काउंसलिंग - 12 मार्च डीएम से अनुमोदन - 19 मार्च तैनाती आदेश देंगे - 25...

 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फीस बढ़ी : परीक्षा 12-13 फरवरी को

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 12 और 13 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए अभ्यथियों को इस बार अधिक फीस देनी होगी। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी हो गया। सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की ही परीक्षा होगी। भाषा टीईटी नहीं होगी।...

शिक्षक भर्ती 15 हजार की शासनादेश 10 हजार वाला : वेबसाइट पर भर्ती का पुराना जीओ देख आवेदक परेशान

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वेबसाइट पर पुराना शासनादेश जारी कर दिया गया। बुधवार की शाम ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद आवेदक 10 हजार अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पूव प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार की ओर से जारी आदेश को देख चकरा गए। दरअसल बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी या उर्दू बीटीसी और टीईटी पास अभ्यथियों की 15 हजार सहायक अध्यापकों पद पर नियुक्ति के लिए प्रमुख सचिव एचएल गुप्ता ने 9 दिसम्बर को टाइम लाइन जारी की थी।

 

शिक्षक बनने से पहले ही कट रही जेब : शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए परेशान हैं शिक्षामित्र

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर जल्दी कार्य को मांग रहे सुविधा शुल्कइलाहाबाद : शिक्षक बनने से पहले ही युवाओं की जेब काटी जा रही है। ऐसा माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के क्षेत्रीय कार्यालय में हो रहा है। यहां प्राइमरी शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन में 'सुविधा शुल्क' लिया जा रहा है।  प्रदेश में तकरीबन 58 हजार शिक्षा मित्रों का प्राथमिक शिक्षक के रूप में समायोजन हुआ है।

 

'आदर्श' स्कूलों पर भारी अदूरदर्शिता : हर ब्लाक से दो विद्यालय लिए गए हैं गोद

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

इलाहाबाद : पटरी से उतर चुकी परिषदीय विद्यालयों की पठन-पाठन व्यवस्था सुधारने की हर कवायद बेमानी साबित हुए। नए-नए नियम बने, बड़े-बड़े कदम उठाए गए। जो चंद दिनों बाद सभी धूलभरी फाइलों में दबकर रह गए। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने सांसद आदर्श गांव की तर्ज पर, अधिकारियों से विद्यालयों को गोद लेकर उसे आदर्श बनाने का आदेश दे डाला। मंत्री जी, का आदेश मिलते ही विभाग हरकत में आया।

 

उच्च प्राथमिक में भर्ती होंगे 11 हजार अंशकालिक अनुदेशक : विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक

Posted: 25 Dec 2014 08:26 PM PST

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा। ग्यारह हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया 31 से लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की...

 

दो-दो प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों का चयन 20 जनवरी तक होगा

Posted: 27 Dec 2014 10:36 AM

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद नए शैक्षिक सत्र अप्रैल से हर जिला मुख्यालयों पर दो-दो मॉडल प्राइमरी स्कूलों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों का चयन 20 जनवरी तक हरहाल में पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षक होंगे जिसमें एक प्रधानाध्यापक होगा। शिक्षकों के चयन के लिए प्रत्येक जिलों में डायट प्राचार्यों की अध्यक्षता में समिति होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

 

No comments:

Post a Comment