You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Monday 29 December 2014

TET UPDATE


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर डायट प्राचार्य कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी लखनऊ समेत 43 जिलों ने पात्रों के नाम नहीं भेजे। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को हर हाल में पात्रों के नाम भेजने को कहा है जिससे नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 31 जनवरी तक हर हाल में सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 65 फीसदी अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है। इसके बाद उन्हें एक सप्ताह के अंदर जॉइन करना अनिवार्य होगा। इसके आधार पर एससीईआरटी ने 26 दिसंबर को डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया था कि सोमवार सुबह 11 बजे तक तीन चरणों की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के नाम भेज दिए जाएं, जिससे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के इनके नामों का मिलान कराने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया जा सके। इसके बावजूद मात्र 32 जिलों ने पात्रों के नाम बताए। 43 जिलों ने नाम नहीं भेजे। इन जिलों ने नहीं बताए नाम लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, श्रावस्ती, सीतापुर, अमरोहा, आगरा, औरैया, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली व सिद्धार्थनगर।एससीईआरटी ने हर हाल में आज नाम भेजने का दिया फरमान


उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-15 आयोजित कराने के सम्बध में शासनादेश
Posted: 29 Dec 2014 09:12 AM PST
Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 29 Dec 2014 09:12 AM PST
Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 29 Dec 2014 06:27 AM PST
जूनियर विज्ञान गणित सीधी शिक्षक भर्तीछठी काउंसलिंग 7 और 8 जनवरी कोकाउंसलिंग का आदेश जारी  20 गुना जांच सूची के आधार पर 3 जनवरी को   Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 07:44 PM PST
खबर साभार : हिंदुस्तान 2014 का द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर1691200 शिक्षामित्रों में से 69739 उत्तीर्ण, 19766 का परिणाम अपूर्ण  इलाहाबाद : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में 91200 परीक्षार्थी शामिल हुए उनमें से 69739 उत्तीर्ण हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग एवं प्राथमिक...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 07:31 PM PST
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भती में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यथियों को एक हफ्ते के भीतर स्कूल में कायभार ग्रहण होना होगा। यह समयसीमा बढ़ाई नहीं जाएगी। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन महीने तक उसी स्कूल में पढ़ाना (क्रियात्मक प्रशिक्षण) होगा। पात्र अभ्यथियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के आदेश एससीईआरटी के निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिलों को भेज दिए हैं। सुप्रीम कोट के आदेश के बाद काउंसलिंग में शामिल अनारक्षित वग में 105 और आरक्षित वग में 97 अंक रखने वाले...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 07:26 PM PST
लखनऊ। वर्ष 2014 में भले ही बेसिक शिक्षा महकमा कुछ मामलों में अपने वादे पूरे न कर सका। लेकिन कई ऐसी प्रमुख योजनाएं भी रहीं जो उपलब्धियों के तौर पर उसके खाते में जुड़ गईं। जहां कई सालों से चल रही 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कई चरणों की काउंसिलिंग होने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी। वहीं लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार करने वाले शिक्षा मित्रों के पहले बैच का समायोजन करते हुए उन्हें शिक्षक बना दिया गया। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिन्हें 2015 के नए शैक्षिक...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 07:23 PM PST
नए साल में भी धड़ल्ले से चलेंगे बगैर मान्यता वाले स्कूल2014 में पूरे करने थे मानक, ब्यौरा अब तक उपलब्ध नहीं  सूची बनी, ना ही वेबसाइट पर पडे़ नाम  लखनऊ। नए साल में भी बगैर मान्यता व मानकविहीन स्कूल संचालित होंगे। मानकविहीन स्कूल चिह्ति कर उनके नाम वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे लेकिन स्कूलों की सूची तो दूूर उनका चिह्ीकरण भी नहीं हुआ है। जुलाई में शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चलने वाले मान्यता और मानकविहीन...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 07:09 PM PST
एडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर अधिकारियों की एक अहम बैठक आज चयन समिति व विज्ञापन निकालने के प्रारूप में हो सकता है बदलाव लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने के संबंध में सोमवार को विचार-विमर्श होगा। इसमें चयन समिति व विज्ञापन निकालने के प्रारूप में बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है।  बेसिक शिक्षा परिषद निजी क्षेत्र में चलने वाले...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
Posted: 28 Dec 2014 06:55 PM PST
मदरसा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय किस शिक्षक को कितना मिलेगा अनुदानशिक्षकों की श्रेणी  >>  वर्तमान    >>>     प्रस्तावपोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक    12000         15000ग्रेजुएट शिक्षक             6000             8000अंडर ग्रेजुएट शिक्षक    ...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment