You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Sunday, 17 March 2013

today judgement may be in anudeshak bharti


अनुदेशक मामले में फैसला आज
anudeshak, uptet latest news, tet news: This is a blog of uttar pradesh teacher requirement
जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के जूनियरहाईस्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति को लेकर उठेविवादों पर हाईकोर्ट अपना फैसला सोमवारको सुनाएगा।
फैसला न्यायमूर्ति एपी साही द्वारा रणविजययादव की याचिका पर दिया जाएगा। याचिका मेंअनुदेशकों की नियुक्ति की सरकारद्वारा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय करनेव जिले के भीतरकेही अभ्यर्थियों को मौका देनेकी सरकारी फैसलेकी वैधता को चुनौती दी गयी है।
साक्षर भारत मिशन के अन्‍तर्गत दिनॉंक 17 मार्च 2013 को साक्षरता परीक्षा का आयोजन
*********************************************************
राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालयी शिक्षा संस्‍थान, नोएड, उ0प्र0 के सहयोग से बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के अन्‍तर्गत दि0 17 मार्च 2013 को देश के साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम से साक्षरता परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा।
उक्‍त आयोजित परीक्षा में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत से 15+ वय वर्ग के होगें जो पूर्व साक्षरता कार्यक्रमों में वह महिला पुरूष, जो नव साक्षर, अर्द्वसाक्षर रहे हों अथवा 15+ वय वर्ग के वह महिला, पुरूष जो कक्षा 02, 03, 04 के ड्राप आउट हों, परीक्षा में सम्मिलित होगें, परीक्षा का मूल्‍याकंन इस प्रकार होगा -
1- पढ़ना - 50 अंक
2- लिखना - 50 अंक
3- अंक ज्ञान - 50 अंक
परीक्षा सम्‍पन्‍न होने के उपरान्‍त परीक्षार्थियों को राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन भारत सरकार एवं राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍विद्यालयी शिक्षा संस्‍थान, नोएडा उ0प्र0 द्वारा परीक्षाफल/प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
परिणाम 60 प्रतिशत से अधिक पर अच्‍छा, 40 - 60 के मध्‍य संतोषजनक, 40 प्रतिशत से कम सुधार की आवश्‍यकता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

इस हेतु जनपद में 3000 परीक्षार्थियों हेतु प्रश्‍नपुस्तिकाऍ जनपद स्‍तर पर प्राप्‍त हो चुकी है, उक्‍त परीक्षा के अध्‍यक्ष प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान की अध्‍यक्षता में आयोजित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment