UPTET : टी0ई0टी0 प्रशिक्षु की सुनवाई 06-03-2013 को
मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में टी0ई0टी0प्रशिक्षु की सुनवाई की जानी थी, मा0जज श्री हरकौली आज अवकाश
पर होने के कारण सुनवाई की कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिस कारण उक्त
याचिका को अन्यत्र बेन्च में स्थानान्तिरत किया गया था, परन्तु अदालत का
समय आज समाप्त हो गया है और सुनवाई नहीं हो पायी। विदित हुआ है कि अगली
सुनवाई 6 मार्च को होगी
अनुदेशक आवेदन में दिन भर माथापच्ची-
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के जूनियर
हाईस्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन तकनीकी
खामियों की भेंट चढ़ रहा है। सर्वर धीमा होने के कारण अभ्यर्थी फीस के लिए
पंजीकरण नहीं कर सके। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंशकालिक अनुदेशकों
के पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके
लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 मार्च है। ई-चालान से शुल्क
जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। पूरी तरह से भरे आवेदन जमा करने की
अंतिम तिथि 23 मार्च है। आवेदन की तिथि नजदीक आने के साथ अभ्यर्थियों का
रुझान आवेदन के लिए बढ़ रहा है। आवेदकों की शिकायत है कि बेसिक शिक्षा
परिषद की वेबसाइट पर दिनभर सर्च करने केबाद आधा फार्म भरने के बाद वेबसाइट
हैंग होने की घटना बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment