You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Tuesday 22 January 2013

एक जिले में सीट लॉक करने पर खत्म होगा दूसरों में दावा

Risya rastogi
एक जिले में सीट लॉक करने पर खत्म होगा दूसरों में दावा Updated on: Wed, 23 Jan 2013 02:32 AM (IST) शिक्षक भर्ती -वेबसाइट पर अभ्यर्थियों कीरैंक -29 से शुरूहोगी काउंसिलिंग जागरण ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को जिलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गईं। 29 जनवरी को काउन्सिलिंग शुरू होने पर सफल अभ्यर्थी जिस जिले में अपनी सीट लॉक करेंगे, अन्य जिलों से उनकी रैंक अपने आप समाप्त हो जाएगी। सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थियों केमूल दस्तावेज जमा करा लिये जाएंगे। ऑनलाइनप्रणाली के तहत अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइटपर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)का अपना अनुक्रमांक और जन्मतिथि अंकितकरते ही उनकी उन सभी जिलों में रैंक प्रदर्शितकर दी जा रही है जिनमें उन्होंने आवेदनकिया था। अपनी रैंक और जिले में उपलब्ध सीटों के आधार पर अभ्यर्थी यह पता कर सकते हैं कि 29 जनवरी को पहली काउन्सिलिंग में वे शामिल हो सकते हैं कि नहीं। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) बेसिक शिक्षा परिषद को जिलों में उपलब्ध पदों के सापेक्ष श्रेणीवार कटऑफअंक का ब्योरा तीन दिनों में भेज देगा। बेसिक शिक्षा परिषद जिलों को यह ब्योरा उपलब्ध करा देगा। काउन्सिलिंग केदौरान अभ्यर्थीजैसे ही किसी जिला विशेष में अपनी सीट लॉक करेगा, अन्य जिलों में उसकी रैंक खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगी। चूंकि एक अभ्यर्थी ने कई जिलों में आवेदन किया है। इसलिए एक अभ्यर्थी द्वारा एक से ज्यादा जिलों में चयनित होने पर पसंदीदा जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी। ऐसी खाली सीटों को भरने के लिए दूसरी काउन्सिलिंग कीजाएगी

No comments:

Post a Comment