You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Thursday 8 January 2015

TET UPDATE

चौथी काउंसलिंग 9 से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी

Posted: 08 Jan 2015 0:40 AM PST


टीईटी : चौथी काउंसलिंग 9 से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी काउंसलिंग ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के पास उम्मीदवारों की चौथी काउंसलिंग निर्धारित मेरिट पर 9 जनवरी से होगी। काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के लिए 70 और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी, एनआईसी और डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग (डीआईईटी) को निर्देश जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, 9 से 11 जनवरी तक सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार और 12 से 14 जनवरी तक सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। इस काउंसलिंग में सामान्य (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 105 अंक और आरक्षित श्रेणी (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 97 अंक तक की कटऑफ तय की गई है।

•लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वालों को शहर के करीब सड़क के किनारे वाले स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। वहीं, जिनकी मेरिट कम होगी उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी से तैनाती देने के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वालों को शहर के करीब व सड़क के किनारे वाले स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जबकि कम मेरिट वालों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में जिलों से आए अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तैनाती देने के लिए खाली पदों के आधार पर स्कूलों की सूची तैयार कर ली जाए जिससे वरीयताक्रम के आधार पर नियुक्ति पत्र देने में आसानी हो।
सचिव बेसिक शिक्षा ने डायट प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बताया कि तीन चरणों के पात्रों के नाम वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं। चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। डायट प्राचार्य चौथे चरण की काउंसलिंग में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सामान्य वर्ग को 105 व आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर पात्र मानते हुए सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 17 जनवरी को देंगे। इसके आधार पर चारों चरणों की काउंसलिंग में मिले पात्रों के 18 जनवरी को नियुक्ति पत्र तैयार करते हुए 19 जनवरी से बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
१-महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वालों को शहर के करीब सड़क के किनारे स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
२- कम मेरिट वालों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलोंमें तैनाती दी जाएगी।
३- सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता निर्देश दिये कि शिक्षकों को तैनाती देने के लिए खाली पदों के आधार पर स्कूलों की सूची तैयार कर ली जाए जिससे वरीयताक्रम के आधार पर नियुक्ति पत्र देने में आसानी हो।
४-डायट के साथ बीआरसी पर भी प्रशिक्षणप्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
५- इसमें तीन माह का क्रियात्मक और स्कूलों में तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण होगा।
६-क्रियात्मक प्रशिक्षण डायटों के साथ ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) और न्याय पंचायत केंद्र (एनपीआरसी) पर  भीदिया जाएगा।
७- कुछ प्रशिक्षु शिक्षकों को पहले क्रियात्मक और कुछ को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
८-यदि किसी जिले में कम प्रशिक्षु शिक्षक हैं और डायटों की क्षमता अधिक है तो पास के प्रशिक्षु शिक्षकों को वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा ।

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की चौथी काउंसलिंग सूची में अभ्यर्थी अपनी स्थिति यहीं देखें : DOWNLOAD COUNSELING CARD HERE

Posted: 08 Jan 2015 0:40 AM PST

औपबंधिक काउंसलिंग सूची (चतुर्थ) में अभ्यर्थी अपनी स्थिति यहीं देखें(मा ० उच्चत्तम न्यायलय में योजित सिविल अपील संख्या 4347 - 4375 / 2014 में दिनाँक 17 /12 /2014 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 ( टी ई टी 2011 ) में उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के 70% प्राप्तांक तक एवं आरक्षित वर्ग के 65% प्राप्तांक तक के अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं । ) District wise Candidate List Within Merit As Upto 3rd Counselling जनपद वार सीटों का विवरण देखें (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); your browser does not support IFRAMEs औपबंधिक काउंसलिंग सूची (चतुर्थ) में अभ्यर्थी अपनी नीचे यहीं देखेंyour browser does not support IFRAMEs IMPORTANT NOTE : • अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें। • अभ्यर्थी...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

This posting includes an audio/video/photo media file: Download Now

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की चौथी काउंसलिंग के संबंध में SCERT के निर्देश

Posted: 08 Jan 2015 06:36 AM PST

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

शौचालय विहीन प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं मरम्मत के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश

Posted: 07 Jan 2015 06:51 AM PST

एसएसएस Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

देश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए, 12वीं के बाद सीधे बीएड का कोर्स हो सकता है शुरू

Posted: 07 Jan 2015 06:24 AM PST

12वीं के बाद सीधे बीएड का कोर्स हो सकता है शुरू नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए मोदी सरकार बीएड और एमएड की पढ़ाई में बड़े बदलाव करने जा रही है। बीएड और एमएड की पढ़ाई को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों के सामने कई नए पाठ्यक्रम रखे हैं। इसके तहत अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीधे बीएड करने और स्नातक के बाद दो साल के बीएड और दो साल के एमएड पाठ्यक्रम के प्रस्ताव रखे गए हैं। मानव संसाधन मंत्रालय की स्कूली शिक्षा मामलों की सचिव वृंदा स्वरूप ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों की मंगलवार को हुई बैठक में एक प्रेजेंटेशन पेश किया। इसके तहत लगभग 15 तरह के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला पेश की गई। खबर साभार : अमर उजाला  Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

15 हजार की भर्ती में महज 3220 ने ही भरे फॉर्म : 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

Posted: 06 Jan 2015 09:50 PM PST

इलाहाबाद। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के 16 दिन में महज 3220 अभ्यर्थियों ने ही फार्म भरे हैं। 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन फीस जमा करने के बाद फाइनल सबमिशन 3220 अभ्यर्थियों ने ही किया है। विकलांग वर्ग में 562 ने फार्म भरा है। यह स्थिति तब है जबकि भर्ती शुरू करने के लिए बीटीसी 2011 बैच के अभ्यर्थियों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया।  नियम विरुद्ध शामिल करने का विरोध विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीटीसी 12 बैच के उन अभ्यर्थियों को शामिल करने का आरोप लगाया है जिन्होंने 100 दिन का प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित अभिषेक राय, देवेन्द्र, संजीव, अनिल यादव, साहब लाल, प्रतिमा सिंह और प्रमोद मिश्र ने इसका विरोध किया है। खबर साभार : हिन्दुस्तानEnter Your E-MAIL...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

अध्यापक शिक्षा के NCTE ने तैयार किए हैं कुल 15 पाठ्यक्रम : नए शैक्षिक सत्र से बीएड और एमएड में इंटर्नशिप

Posted: 07 Jan 2015 06:11 AM PST

एनसीटीई ने तैयार किए हैं कुल 15 पाठ्यक्रम,नौ उच्च शिक्षा स्तर केअध्यापक शिक्षा के नौ कोर्स शुरू करेंगे विवि यूजीसी ने संस्थानों को लिखा पत्र, आगामी सत्र से शुरू होंगे सभी नए कोर्सदो वर्षीय बीएड और एमएड समेत कई इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा कोर्सेज हैं शामिलआगे की रणनीति पर विचार के लिए एनसीटीई की जयपुर में बुलाई गई बैठक इलाहाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर संवारने के इच्छुक युवाओं को अब तकनीकी, चिकित्सा की तरह विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। इस मकसद से आगामी सत्र से 15 पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इनमें नौ कोर्स उच्च शिक्षा स्तर के हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों और कालेजों में शुरू होना है। इन पाठ्यक्रमों में दो वर्षीय बीएड, एमएड, इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा कोर्स आदि शामिल हैं। इनमें कई पाठ्यक्रमों में बारहवीं के बाद ही दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद तथा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग

Posted: 06 Jan 2015 08:34 PM PST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एच.एल. गुप्त से मिला तथा मांग की कि द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 91,000 शिक्षा मित्रों को 19 जून 2014 को जारी शासनादेश के अनुसार अति शीघ्र सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए समय सारणी जारी की जाए। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने यह भी मांग की कि कौशाम्बी, मिर्जापुर, गोण्डा व अन्य जनपदों के लगभग एक हजार शिक्षा मित्रों की अपूर्ण परीक्षाएं पूरी कराएं व परीक्षाफल जारी कराया जाए। सचिव को यह भी जानकारी दी कि फरवरी 2013 को जारी शासनादेश के अनुसार द्वितीय चरण का समायोजन दिसम्बर 2014 को ही पूर्ण कर लिया जाना था, किन्तु विभागीय विभागीय परीक्षाएं रजिस्ट्रार व सचिव परीक्षा नियामक की लापरवाही के चलते शासनादेश के अनुपालन में विलम्ब हो रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

अनुदेशक भर्ती पर गतिरोध : नहीं खुल रही वेबसाइट,कहीं हो न फर्जीवाड़ा

Posted: 07 Jan 2015 10:17 AM PST

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक जनवरी से संविदा अनुदेशक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में संविदा अनुदेशकों के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in पर उपलब्ध होने की घोषणा की गई थी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के छह दिन बाद भी वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अनुदेशक भर्तीः कहीं हो न फर्जीवाड़ाइलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षण, स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा में संविदा अनुदेशकों के पदों की भर्ती में एक बार फिर फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए खुली छूट दे दी गई है। 2013 में परिषद की ओर से हुई अनुदेशक भर्ती में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने संविदा अनुदेशक कला के लिए ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिक्किम एवं सीएमजे...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।
8

तीन साल के संघर्ष के बाद बन पाए शिक्षक : प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 से मिलेंगे नियुक्ति पत्र; नवंबर 2011 में निकला था विज्ञापन

Posted: 08Jan 2015 07:22 PM PST

तीन साल के संघर्ष के बाद बन पाए शिक्षक प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 से मिलेंगे नियुक्ति पत्रनवंबर 2011 में निकला था विज्ञापन लखनऊ। बीएड वालों के लिए वकाई में यह सुखद घड़ी है कि तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद अब उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने दो सरकारें भी देख लीं। चिंता में रातों की नींद गंवाने वाले युवाओं की अब खुशी से नींद गायब होने वाली है, क्योंकि उन्हें 19 जनवरी से प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिलने वाला है। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक स्कूलों में जॉइनिंग देनी होगी। सत्ता बदलते ही बदल दिया मानक : विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनी। नवनिर्वाचित सरकार ने नवंबर 2011 में तत्कालीन माया सरकार द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। इन्हीं...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी : 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी

Posted: 08 Jan 2015 07:20 PM PST

मदरसा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय, आदेश जारी 1000 से 3000 रुपये तक की हुई बढ़ोतरी लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर इन्हें नए साल का तोहफा दिया है। इनके मानदेय में एक हजार से तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए। अतिरिक्त मानदेय प्रदेश सरकार अपने बजट से देगी।  केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में प्रदेश के कई मदरसों को अनुदान मिलता है। इसके तहत शिक्षकों की तीन तरह की श्रेणियां हैं। मदरसों में आधुनिक विषय पढ़ाने के लिए इन्हें केंद्र सरकार की ओर से मानदेय दिया जाता है। इसमें प्रदेश सरकार ने अपना अंश जोड़ दिया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 17 हजार मदरसा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने मंगलवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया।  खबर साभार : अमर उजाला Enter...

यह खबर या शासनादेश का संक्षिप्त रूप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment