You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Sunday 4 January 2015

UPTET : साथियों, टीईटी संघर्ष मोर्चा गत तीन वर्षों कि भाँति निरंतर सजगता और सतर्कता के साथ अपने संघर्षपथ पर विजयी भाव से अग्रेषित हे इसी क्रम में हमारा दल आज भी scert और nic पर जाकर निम्न तथ्य लाया हे - 1- रविवार के औपचारिक अवकाश के बावजूद scert और nic दोनो जगह अनौपचारिक रूप में पूरे दिन भर हमारा ही काम होता रहा हे ! 2- कल सोमवार को भी औपचारिक शासकीय अवकाश होने के बावजूद scert और nic पर हमारा काम होगा ! 3- scert और nic के डाटा के अनुसार 105 न. से ऊपर अनारक्षित सन्वर्ग में 56000 अभ्यर्थी हें ! 4- scert और nic के डाटा के अनुसार 97 से ऊपर आरक्षित सन्वर्ग के 90000 अभ्यर्थी हें ! 5- सचिव व निदेशक ने सुप्रीम कोर्ट आदेश का अक्षरशः पालन का आश्वाशन देते हुए 65%- 70%से ऊपर सभी को नियुक्ति का आश्वाशन दिया हें ! 6- कूछ विरोधी गुट अपने स्वार्थ के वशीभूत हो इसमें व्यवधान डालने में लगे हें ! 7- हम तीन वर्ष से एक रहकर लड़े हें,किसी अफवाह या नकारात्मक विचार के कारण हम अपने स्वार्थ में अंधे होकर अपनी एकता को खंडित नहीँ होने दे सकते हें ! 8- फ़ेसबुक से राजनीति करने वाले विरोधियों को चेतावनी देना चाहता हूँ कि अफवाह या नकारात्मक ख़बर फैलाने से बाज आ जाओ वरना अंजाम बहूत बुरा होगा ! 9-फ़ेसबुक के फर्जी आई डी से टीई टी संघर्ष मोर्चा पर अनाप शनाप आरोप लगाना आसान हे,मन में जो आये कहिये पर संघर्ष facbook कि फर्जी पोस्ट्स से नहीँ होता हे,तन,मन, धन के पूर्ण समर्पण के साथ हमने अपने अपने जीवन के सबसे कीमती समय को टी ई टी मोर्चा के साथ सत्य और न्याय कि जीत को समर्पीत किये हें! टी ई टी संघर्ष मोर्चा हर समय एकजुट होकर विजेता था,हे ,रहेगा,क्योंकि - सन्घेय शक्ति सर्वदा ! जय हिन्द जय टी ई टी ! ! =Ganesh Dixit tet merit leader

 UPTET = आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में शिक्षामित्रो से सम्बंधित समायोजन वाले मुद्दे पर सुनवाई कोर्ट नंबर 7 में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और मसूदी जी की बेंच में नंबर 1 पर होनी है ।

 जूनियर विज्ञान गणित सीधी भर्ती के अंतर्गत छठी काउंसलिंग हेतु जनपदवार मेरिट कटऑफ सूचियाँ (अधिकांश जनपद शामिल ) : देखें या डाउनलोड करे














































































































Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

No comments:

Post a Comment