बड़ी कठिन है डगर शिक्षक भर्ती की
जागरण संवाददाता, लखनऊ :
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की राह आसान नजर नहीं आ रही है। काउंसिलिंग 29
जनवरी से कराने की घोषणा कर दी गई है लेकिन अब तक इस बाबत कोई दिशा निर्देश
जारी नहीं किए गए हैं। पांच दिन पहले कटऑफ जारी करने की बात थी वह भी पूरी
नहीं हो सकी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार
को सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में काउंसिलिंग समय पर शुरू हो सकेगी, यह
संभावना कम ही नजर आ रही है। आवेदन में गड़बडि़यों से अभ्यर्थी हलकान हैं।
हालांकि किसी भी सवाल का जवाब न ही बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास है और ही
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के पास। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग
29 जनवरी से शुरू होनी है। तीन दिन के अवकाश के बाद केवल एक दिन का ही समय
शेष रहेगा। इसी एक दिन में काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी करनी हैं।
गुरुवार देर रात तक कोई भी दिशा-निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की संजय
सिन्हा की ओर से जारी नहीं किए जा सके हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अब
एक दिन में काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी करने में हाथ खड़े करने लगे हैं।
गड़बडि़यों का निदान करने के लिए सभी डायट में एक प्रकोष्ठ बनाने का फरमान
तो सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया लेकिन ऐसा कोई आदेश संबंधित डायट को
भेजा नहीं गया। सुबह से ही परेशानहाल अभ्यर्थी डायट पहुंचते रहे और लेकिन
कोई उनकी समस्या का समाधान नहीं कर सका। बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानन्द
भी काउंसिलिंग या अभ्यर्थियों की समस्याओं पर कोई जवाब नहीं दे सके। वहीं
दूसरी ओर काउंसिलिंग प्रक्रिया क्या अपनाई जाएगी यह भी अब तक तय नहीं किया
जा सका है। सवाल कई हैं और जवाब देने वाला कोई नहीं। सचिव बेसिक शिक्षा
परिषद संजय सिन्हा से इस बाबत कई बार बात करने का प्रयास किया गया लेकिन
उनका फोन नहीं उठा। मोबाइल पर संदेश भेजा गया तो थोड़ी देर बाद फोन बंद हो
गया।
No comments:
Post a Comment