You could put your verification ID in a comment Or, in its own meta tag

Thursday, 24 January 2013

संवाददाता अमरउजाला,

संवाददाता अमरउजाला, 
महोबा . जनपद के DIET कार्यालय के सूत्रों से सुचना मिली है की TET एवं बीएड धारकों की विभिन्न जनपदों में नियुक्ति हेतु अलग अलग दिनों पे
काउंसलिंग होगी। जिस आवेदक ने जिन किसी भी जनपद में आवेदन किया है वहां पूर्वनिर्धारित दिवस पर उपस्थित हो कर काउंसलिंग करा सकते हैं। इस तरह यह प्रक्रिया 75 जनपदों में 75 दिन तक चलेगी और सीतापुर जनपद में संपन्न होगी। हालाकि आवेदन में बड़ी धनराशी व्यय की मार झेल रहे आवेदकों में रोष है की इस प्रक्रिया में हर वह जनपद जहाँ आवेदन किया है जाना पड़ेगा जब तक की सीट लॉक ना कर दी जाये , इस अतिरिक्त खर्चे से निम्न आय वर्ग के आवेदक खासी चिंता में दिखाई दिए। वहीँ आर्थिक रूप से संपन्न आवेदकों ने कहा की यही सही प्रक्रिया है - इस से सबको पूरा पूरा मौका मिलेगा और किसी आवेदक के साथ अन्याय नहीं होगा। DIET और BSA के अधिकारी अभी संशय में हैं की किसी जनपद विशेष में केवल एक ही काउंसलिंग होगी या वोटिंग लिस्ट का प्रावधान करना होगा।

No comments:

Post a Comment