शिक्षक भर्ती में ‘गड़बड़झाला’
UPTET - शिक्षक भर्ती में ‘गड़बड़झाला’
सपा नेता ने सीएम से की शिकायत
•कहा, अन्य प्रदेशों के युवा भी कर रहे आवेदन
मथुरा। वर्तमान में प्रदेश में 72,826 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
चल रही है। इन पदों के लिये लगभग 69 लाख आवेदन हुए हैं। सपा के वरिष्ष्ठ
नेता तुलसी राम शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त
नियुक्ति के लिए आवेदक का प्रदेश का मूल निवासी होने की शर्त भी शामिल है
लेकिन अन्य प्रदेशों के युवक भी जुगाड़ से इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे
हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
इन
पदों के लिए बड़ी संख्या में हरियाणा और राजस्थान के युवाओं ने भी आवेदन
कर दिया है। इस बीच मूल निवास प्रमाणपत्र का जुगाड़ किया गया। पत्र में
अवगत कराया गया है कि नियुक्ति में इस बात की अनदेखी प्रदेश के युवाओं में
रोष पैदा कर देगी। ऐसे में नौकरी देते समय उन्हीं युवाओं को तरजीह दी जाए
जिनकी शिक्षा मैट्रिक से लेकर स्नातक तक प्रदेश में ही हुई हो
No comments:
Post a Comment