फर्जी मिले तो रिपोर्ट होगी दर्ज
समिति की देखरेख में चयनित होंगे प्रशिक्षु टीचर
काउंसिलिंग पर दिख सकती है पुलिस भी
हरदोई। काउंसिलिंग के दौरान यदि अभ्यर्थी के कागज फर्जी मिले, तो उनके
खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही, विधिक कार्रवाई भी होगी। बेसिक
शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा बीएसए को दिए निर्देशों में स्पष्ट
किया गया कि टीचर भर्ती में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवेदकों की
भी उन गलतियों को कतई माफ न किया जाए, जो आपराधिक श्रेणी में आ जाएं।
निर्देशों में बताया गया कि यदि किसी आवेदक के प्रमाण पत्र फर्जी मिले, तो
उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ विधिक कार्रवाई भी तय की
जाए। बीएसए को कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से निपटाने को एनआईसी से भी
पूरा सहयोग लेने की बात कही गई है।
हरदोई। काउंसिलिंग स्थल पर यदि आप
काउंसिलिंग कराने जाएं और वहां भारी संख्या में पुलिस दिखाई पड़े तो
आश्चर्य न करिएगा। काउंसिलिंग स्थल पर पुलिस की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
निर्देशों में जिलों के सक्षम अफसरों को आगाह किया गया कि समय रहते बीएसए
जिलोें के डीएम से वार्ता करने के बाद पुलिस बल को भी तैयार कर लें और
काउंसिलिंग के दौरान पुलिस बल अवश्य तैनात रखवाएं।
No comments:
Post a Comment