बेसिक
शिक्षा परिषद की ओर से जिले को भेजी गई गाइड लाइन में अन्य निर्देशों के
साथ ही चयन समिति के पदाधिकारी कौन-कौन हाेंगे, इसको लेकर भी निर्देश जारी
कर दिए गए हैं। समिति में डायट की प्राचार्या अध्यक्ष, बीएसए सचिव एवं
राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा
डीएम द्वारा नामित एक विषय विशेषज्ञ भी सदस्य के रूप में मौजूद रहेगा।
प्रत्यावेदन को बनेगा शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ
हरदोई। जिले में जल्द ही एक शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ की स्थापना की
जाएगी। सचिव द्वारा बीएसए को भेजे निर्देशों में बताया गया कि टीचर भर्ती
को लेकर सभी कार्रवाई जनपदीय समिति की देख रेख में संपन्न कराई जानी है।
पत्र में यह भी कहा गया कि चूंकि आवेदन ऑनलाइन लिए गए थे, तो आवेदनों को
भलीभांति समझने के बाद भरना चाहिए था। यदि नहीं भरा है और गलतियां की है तो
अपनी बात कहने का एक मौका देने को जिले में शिकायत निस्तारण प्राकेष्ठ गठन
करने को निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें संशय वाले आवेदकों को एक
प्रत्यावेदन देना होगा। जिसकी प्रकोष्ठ में एक अलग से पंजिका बनाई जाएगी।
जिसके बाद जिला चयन समिति के समक्ष यह पंजिका भेजी जाएगी और उसका निस्तारण
करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment