मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा एक लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती शीघ्र :
बिधूना-औरैया (एसएनबी)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने
महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया।उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने
प्रदेश में लोकतंत्र बचाने का काम किया है। प्रदेश के किसानों के ऋण मांफी
के लिये 1600 करोड़ रुपये की व्यवस्थाकी गयी है तथा युवाओं को रोजगार देने
के लिये 1 लाख पुलिसकर्मियों की शीघ्र भर्ती की जायेगी। मुख्यमंत्री
क्षेत्र के कस्बा सहार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि सपा ने प्रदेश में लोकतंत्र बहाल करने का काम... किया है जब कि
पूर्व की सरकार ने जनता का धन पत्थरों, मूर्तियों और भ्रष्टाचार में बर्बाद
किया। उन्होंने कहा कि विद्युत की समस्या की जन्मदाता भी पूर्व की सरकार
है और विद्युत विभाग को 25 हजार करोड़ घाटे में छोड़ा था। उन्होंने कहा कि
सपासरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में जितना जनता को लाभ पहुंचाने का काम
किया उतना अब तक किसी सरकार ने नहीं की। कन्या विद्याधन, लोकतंत्र सेनानी,
स्वतंत्रता सेनानी तथाकिसानों की सिचाई मांफ की। उन्होंने कहा कि उन किसानों
जिन्होने जमींन रखकर बैंक से कर्ज लिया था ऐसे किसानों के 50 हजार रुपये
तक के कर्ज मांफकिये जायेगे। इसके लिये 1600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की
गयी है। उन्होंने कहा कि हमने जनता के बीच जो वायदे किये थे वह पूरे किये
जा रहे है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का कारण पूर्व की सरकारें है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानोंके गेहूं का वाजिब मूल्य मिलेगा और सरकारी
खरीद केन्द्रों पर कही गड़बड़ी की सूचना मिली तो उसके खिलाफ कठोरकार्रवाई
की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था बदलनी है इसके लिये सरकार
और संगठन दोनों को लगना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर
बनाने में विचार किया जा रहा है। इसके लिये कन्नौज का मेडिकल कालेज आरम्भ
हो चुका है और प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी मेडिकलकालेज बनेगें, डाक्टरों
व अन्यस्टाफ की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि
सिफारिश का काम समाप्त हो जाये क्यों कि वही सरकार सफल होती जहां सिफारिश
नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोहिया आवास बड़े और बेहतर गरीबों के लिये
बनाये जायेंगे। पहले थानों मेंएफआईआर नही होती थी किन्तु अब थानों में ऐसी
शिकायत नही है कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। जनसभा में
राज्यमंत्रीकमलेश पाठक, राज्यमंत्री रामबाबू यादव, दिबियापुर विधायक प्रदीप
यादव, पूर्व प्रमुख रेखा वर्मा, गीता गुप्ता, रचना सिंह, लकी यादव,
ओमप्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश ओझा, शफीक खां ठेकेदार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के
जिलाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सत्तार, अवधेश भदौरिया, श्याम सुन्दर निषाद, मो.
आमीन, सपा नेता रविन्द्र राजपूत, राजवीर यादव, आदित्य अग्निहोत्री,
सुरेन्द्र यादव, अखिलेश अवस्थी, नृपेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित
थे।
No comments:
Post a Comment